
नागौर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग -62 स्थित चिमरानी फांटा से एक निजी बस के कंडक्टर विजेंद्र कुमार शर्मा का अपहरण कर नाक काटने व उसके साथ रास्ते में गंभीर मारपीट करने के मामले की जांच अब सीआईडी (सीबी) करेगी। आरोप है कि नागौर पुलिस ने इस मामले में न तो सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और न ही निष्पक्ष जांच की। ऐसे में यदि सीआईडी (सीबी) की जांच में नागौर सदर थाना पुलिस के संबंधित जांच अधिकारी व अन्य पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि बलाया निवासी महेन्द्र शर्मा ने एक लडक़ी से लव मैरिज की थी, जिससे लडकी के परिजन नाराज चल रहे थे। लडक़ी के घरवालों ने सदर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन लडक़ी ने महेंद्र के साथ रहने की इच्छा जाहिर की तो पुलिस ने गुमशुदगी केस को खारिज कर दिया। इसी बात से नाराज लडक़ी के परिवार वालों ने रंजिश पाल ली थी। 18 मई 2024 को दोपहर में कुछ युवकों ने चिमरानी फांटा के पास महेन्द्र के भाई विजेन्द्र शर्मा को बस से उतारा तथा कैम्पर में अपहरण कर ले गए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया। रास्ते में आरोपियों ने विजेन्द्र के साथ मारपीट की तथा नाक काट दी, हालांकि नाक शरीर से अलग नहीं हुई। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी विजेन्द्र को भेड़ गांव के पास सुनसान जगह पर उतारकर भाग गए। इसके बाद पुलिस ने पीडि़त का खींवसर के अस्पताल में प्राथमिक उपचार करवाया तथा इसके बाद उपचार के लिए जोधपुर लेकर गए। इसके बाद विजेन्द्र की ओर से सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया, जिसमें कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि कुछ को छोड़ दिया। उधर, कुछ समय बाद लडक़ी ने पीहर पक्ष के साथ मिलकर महेन्द्र शर्मा के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कराया था।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस प्रकरण में अजमेर रेंज आईजी ने मामले को गंभीर मानते हुए गहनता से अनुसंधान किया तो जांच में गड़बड़ी मिली। इसके बाद उन्होंने विस्तृत तथ्यात्मक रिपोर्ट जयपुर भेजी, जिस पर संज्ञान लेते हुए ही महानिदेशक ने मामला अग्रिम अंवेक्षणककेलिए सीआईडी (सीबी) को सौंप दिया।
इनका कहना है...
गंभीर प्रकृति का अपराध है। प्रकरण में पुलिस मुख्यालय ने सीआईडी (सीबी) शाखा को जांच सौंपी है। दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ जयपुर सतर्कता शाखा की ओर से कार्रवाई की जाएगी।
- ओमप्रकाश, डीआईजी (अजमेर रेंज)
Published on:
17 Feb 2025 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allक्राइम
ट्रेंडिंग
