जयपुर। रवि पुष्य नक्षत्र पर आज गणेश मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया। गणेश मंदिरों में जयकारों के बीच धार्मिक आयोजन हुए। गजानन महाराज का कहीं दूध से तो कहीं पंचामृत से अभिषेक किया गया। इसके बाद सिंदूरी चोला चढ़ाकर नवीन पोशाक धारण कराई गई। गणेश जी महाराज को फूल बंगले में विराजमान किया गया। इस मौके पर श्री गणपति सहस्त्रानाम से 1001 मोदक अर्पित किए। ब्रह्मपुरी माऊंट रोड स्थित दाहिनी सूूंड वाले श्री नहर के गणेशजी महाराज मंदिर, सूरजपोल के श्वेत सिद्धी विनायक गणेश मंदिर, चांदपोल परकोटा गणेश मंदिर, गलता गेट स्थित गीता गायत्री मंदिर सहित कई मंदिरों में भक्तों ने गजानन के दर्शन कर प्रसाद चढ़ाया और सुख-समृद्धि की कामना की।
यह भी पढ़ें : NEET UG 2025 Exam: जयपुर में सख्त सुरक्षा…जैमर…त्रिस्तरीय निगरानी में मेडिकल परीक्षा शुरू, देखें वीडियोhttps://www.patrika.com/jaipur-news/neet-ug-2025-exam-begins-in-jaipur-amid-tight-security-19573677