26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Samay Sagarji : शुरु हुआ पदारोहण महोत्सव, आचार्य के लिए बुलाए सोने-चांदी के कलश

आरएसएस RSS संघ प्रमुख मोहन भागवत और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं। करीब 500 जैन मुनि और लाखों अनुयायियों के बीच समय सागरजी आचार्य का उत्तरदायित्व संभालेंगे।

2 min read
Google source verification

दमोह

image

deepak deewan

Apr 16, 2024

एमपी के दमोह के कुंडलपुर (Kundalpur Jain Mandir) में समय सागर महाराज का आचार्य पद पदारोहण महोत्सव शुरू हो गया है। आरएसएस RSS संघ प्रमुख मोहन भागवत और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी कार्यक्रम में पहुंचे हैं। करीब 500 जैन मुनि और लाखों अनुयायियों के बीच समय सागरजी आचार्य का उत्तरदायित्व संभालेंगे। आचार्य के लिए सोने चांदी के कलश बुलाए गए हैं जिनमें उनके चरण धोए जाएंगे।

350 से ज्यादा पिच्छी मुनिवर मिलकर उन्हें आचार्य पद पर विराजमान करेंगे। इस महोत्सव के लिए देश विदेश से लाखों जैन श्रद्धालु कुंडलपुर में एकत्रित हुए हैं। आचार्य पदारोहण के पहले पंडाल के बाहर ध्वजारोहण हुआ जिसके लिए कलश स्थापना की गई।

मध्यप्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल भी आचार्य पदारोहण समारोह में शामिल होने कुंडलपुर पहुंचे हैं। कुंडलपुर में पदारोहण में अब कुछ ही क्षण शेष हैं। पंडाल में लाखों भक्त आचार्य पदारोहण का इंतजार कर रहे हैं। स्टेज पर संघ की सभी आर्यिका बैठ चुकी हैं। स्टेज पर समय सागर महाराज के लिए एक तख़्त रखा गया है जिसपर वे पदारोहण के बाद विराजित होंगे।

समय सागर महाराज से RSS प्रमुख ने की भेंट
कुंडलपुर में आचार्य पद पदारोहण महोत्सव में राष्ट्रीय स्वयं सेवक सेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत भी पहुंचे। उन्होंने मुनि श्री 108 समय सागर जी महाराज से भेंट की। पंडाल में लाखों भक्त केवल नमोस्तु गुरुदेव के जयकारे लगा रहे हैं।

ध्वजारोहण के बाद आचार्य पदारोहण की प्रक्रियाएं शुरू हो चुकी हैं। नव आचार्य की पूजन आरती होगी। इसके बाद पूज्य श्री के प्रवचन तथा सत्संग शुरू होंगे।

2 लाख लोगों का बनाया भोजन
कुंडलपुर में दो बड़े भोजनालय बनाए गए हैं जहां एक ही समय में 25 हजार से ज्यादा लोग भोजन कर सकते हैं। यहां 2 लाख से ज्यादा लोगों के लिए भोजन बनाया गया है। भोजन के 50 हजार पैकेट भी बनाए गए हैं।