15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

श्रेयस अय्यर को महज 10 दिन में दूसरा झटका, आईपीएल 2025 के बाद अब ये खिताब भी हारे

Shreyas Iyer lost Mumbai T20 League Title: श्रेयस अय्यर को महज 10 दिन के भीतर दूसरा झटका लगा है। आईपीएल 2025 का खिताब हारने के बाद अब वह मुंबई टी20 लीग की ट्रॉफी भी हार गए हैं। श्रेयस की कप्‍तानी वाली सोबो मुंबई फाल्कंस को शुक्रवार रात वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

भारत

lokesh verma

Jun 13, 2025

Mumbai T20 League Final
Mumbai T20 League Final: मुंबई फाल्‍कंस के कप्‍तान श्रेयस अय्यर। (फोटो सोर्स: एक्‍स@/CricCrazyJohns)

Shreyas Iyer lost Mumbai T20 League Title: श्रेयस अय्यर का दिल महज 10 दिन में दूसरी बार टूटा है। आईपीएल 2025 का खिताब हारने के बाद 30 वर्षीय श्रेयस ने शुक्रवार रात दूसरी ट्रॉफी भी गंवा दी। मुंबई टी20 लीग के फाइनल में अय्यर की अगुवाई वाली सोबो मुंबई फाल्‍कंस की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। श्रेयस और अंगकृष रघुवंशी जैसे खिलाड़ियों के बावजूद ये टीम सिर्फ 157 रन स्‍कोर बोर्ड पर टांग सकी। कप्तान का प्रदर्शन भी बहुत खराब रहा। वे 17 गेंदों पर महज 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके जवाब में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने 4 गेंद शेष रहते लक्ष्‍य को आसानी से हासिल करते हुए खिताबी जीत दर्ज की। रॉयल्‍स के लिए चिन्मय राजेश सुतार ने अर्धशतक जड़ा।

'फाइनल हारने के बाद निराश होना आम बात'

10 दिन में दूसरा खिताब गंवाने के बाद श्रेयस अय्यर ने कहा कि यह बहुत ही व्यस्त है। खासकर जब आप हारते हैं तो यह आपके दिमाग में बहुत चलता है। फाइनल हारने के बाद निराश होना आम बात है। इससे दुख जरूर होगा। जब अगले साल वापस आएंगे तो उनके पास वह प्रेरणा और आत्मविश्वास होगा। कुल मिलाकर लड़कों ने अपने प्रयासों में शानदार प्रदर्शन किया। हमने फाइनल तक पहुंचने के रास्ते में सिर्फ एक गेम गंवाया। बस एक ऐसा गेम, जिसमें आप किसी पर निशाना नहीं साध सकते।

पिछले 18 महीने में चार खिताब जीते

श्रेयस के लिए आईपीएल 2025 से पहले 18 महीने का सुनहरा समय रहा। 30 वर्षीय श्रेयस ने लगभग हर संभव टूर्नामेंट जीता, जिसमें उन्होंने भाग लिया। अय्यर ने मुंबई के साथ रणजी ट्रॉफी जीती और उन्हें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब दिलाया। इसके बाद उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ आईपीएल 2024 और भारतीय टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी जीती।

यह भी पढ़ें : भारत के लिए नंबर-3 पर ये बल्लेबाज रहेगा बेस्ट, दिग्गज बोले- फॉर्म और तकनीक है शानदार

श्रेयस के सुनहरे दौर का अंत?

अब श्रेयस लगातार दो फाइनल हार चुके हैं, जिससे उनका स्वर्णिम सफर खत्म हो गया है। 30 वर्षीय श्रेयस को अब अगस्त में भारत बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज में खेलने से पहले लंबा ब्रेक मिलेगा।