14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

139 साल पुरानी है दुनिया की सबसे परंपरागत टेनिस टूर्नामेंट

दुनिया के चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट में से एक विम्बलडन सिर्फ सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित ही नहीं है बल्कि सबसे ज्यादा परंपरागत भी है

3 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Jun 25, 2016

wimbledon tennis

wimbledon tennis

कुलदीप पंवार

नई दिल्ली। टेनिस की बात चलते ही जो टूर्नामेंट किसी भी खेल प्रेमी की जेहन में सबसे पहले आती है, वो है विम्बलडन। दुनिया के चार ग्रैंड स्लैम टेनिस टूर्नामेंट में से एक विम्बलडन सिर्फ सबसे ज्यादा प्रतिष्ठित ही नहीं है बल्कि सबसे ज्यादा परंपरागत भी है। जहां एकतरफ बाकी तीनों ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन, यूएस ओपन और ऑस्ट्रेलिया ओपन हर साल किसी न किसी नए बदलाव के खेल प्रेमियों के सामने आते हैं, वहीं 139 साल पुराने इतिहास वाली विम्बलडन के बारे में मशहूर है कि यहां की परंपराएं बदल पाना आसान काम नहीं है।


1877 में पहली बार हुई शुरुआत

टेनिस की सबसे पुरानी ग्रास कोर्ट ग्रैंड स्लैम विंबलडन को शुरू करने का विचार 1877 में आया और इसके बाद इस टूर्नामेंट की शुरुआत की गई। शुरुआत में इस टूर्नामेंट में भाग लेने का अधिकार सिर्फ समाज के संभ्रांत वर्ग को ही था। अपने पहले ही साल से यह टूर्नामेंट परंपरागत तरीके के आयोजन के लिए मशहूर हो गया।


'पहली बार' की टाइम लाइन

ये भी पढ़ें

image

1884 में पहली बार विंबलडन में महिला खिलाडिय़ों को प्रवेश मिला

1887 से महिला वर्ग में सिंगल्स की विजेता को मिलती है प्लेट ट्रॉफी

संबंधित खबरें


1887 से पुरुष सिंगल्स के विजेता को दी जाती है यहां पर चैलेंज कप ट्रॉफी

1908 में पहली बार विंबलडन कोर्ट पर ओलंपिक की टेनिस स्पर्धा आयोजित हुई

1922 में पहली बार इस ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से चैलेंज राउंड हटाया गया

1937 में पहली बार टीवी पर प्रसारित किया गया इसके मैचों को

1963 से शुरू हुआ आंशिक कलरफुल ड्रेस का चलन 1995 में पूरी तरह सफेद में बदल गया

1975 में अमेरिका के आर्थर एश यहां चैंपियन बनने वाले पहले अश्वेत खिलाड़ी बने

1977 में विंबलडन से जुड़ी चीजों का म्यूजियम शुरू किया गया

2006 से महिला और पुरुष खिलाडिय़ों को बराबर इनामी राशि का चलन शुरू हुआ

2006 में सेंटर कोर्ट और नंबर 1 कोर्ट पर हॉक आई की मदद से लाइन कॉल शुरू हुई

2009 में सेंटर कोर्ट को पहली बार बारिश के दौरान छत को बंद किया गया


कुछ खास परंपराएं

- यहां पर हमेशा रविवार को ही आयोजित किया जाता है पुरुष सिंगल्स का फाइनल

- सेंटर कोर्ट पर ही आयोजित किए जाते हैं हमेशा यहां एकल वर्ग के फाइनल मुकाबले

- खिलाडिय़ों को सफेद ड्रेस पर रंग लगाने की अनुमति नहीं, शोक जताने को काली पट्टी भी नहीं

- 1986 से यहां होने वाले सभी मुकाबलों में पारंपरिक हरे रंग के बजाय पीली टेनिस बॉल होती है उपयोग

- 1902 से स्लेंजर कंपनी ही कर रही है विंबलडन में उपयोग की जाने वाली सारी टेनिस बॉल की सप्लाई

- 74 डार्क ग्रीन लॉयड चेयर्स वाला रॉयल बॉक्स ब्रिटिश क्वीन के अलावा नहीं बैठ सकता है कोई

- खिलाडिय़ों की एटीपी रैंकिंग कुछ भी हो, लेकिन विंबलडन में उन्हें ग्रास कोर्ट प्रदर्शन से रिअरेंज किया जाता है

- एक ही स्कूल के बच्चों को मिलता है इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट में बॉल बॉय या गर्ल बनने का मौका

- 1978 से रोलेक्स घड़ी कंपनी के पास है विंबलडन के मैचों के दौरान टाइम कीपिंग की जिम्मेदारी

- 350 अंपायरों में से सिर्फ 60 ही विदेशी होते हैं बाकी का ब्रिटिश नागरिक होना है अनिवार्य

- विंबलडन में उपयोग होने वाली टेनिस बॉल की तीन के सेट में हर दिन मैचों के बाद होती है बिक्री

- 2.50 यूरो प्रति तीन बॉल सेट के हिसाब से होने वाली इस बिक्री का सारा पैसा जाता है चैरिटी के लिए

- 50 हजार फूलों का उपयोग हर साल टूर्नामेंट के दौरान विभिन्न तरीकों से किया जाता है


इनके नाम हैं रिकॉर्ड

212 ऐस लगाने का रिकॉर्ड क्रोएशिया के गोरान इवानोसेविक ने बनाया 2001 में

80 ऐस लगाने का महिला वर्ग का टूर्नामेंट रिकॉर्ड 2015 में सेरेना विलियम्स के नाम आया

2010 में सबसे लंबा मैच खेला गया अमेरिका के जॉन इस्नर व फ्रांस के निकोलस माहट के बीच

03 दिन तक कोर्ट नंबर 18 पर चला ये मैच इस्नर ने 6-4, 3-6, 6-7, 7-6, 70-68 से जीता

11 घंटे 5 मिनट लंबा चला यह मैच पिछले सबसे लंबे मैच से था 1 घंटा 38 मिनट ज्यादा लंबा

123 गेंद उपयोग की गई थी इस मैच के दौरान और 113 ऐस लगाए थे जॉन इस्नर ने

980 प्वाइंट बने इस मैच में, जिनमें माहूत ने हार के बावजूद 502 जीते, जबकि इस्नर को मिले 478


कुछ अन्य खास बातें

662 मैच आयोजित किए जाते हैं 15 दिन के अंदर

757 खिलाड़ी खेलते हैं इस दौरान सभी वर्गों में

6000 स्टाफ जुटा रहता है इस दौरान आयोजन में

250 बॉल बॉय और 07 बॉल डिलीवर लगते हैं मैचों में

350 अंपायरों के कंधे पर होती है पूरे आयोजन की जिम्मेदारी

54250 टेनिस बॉल का होता है औसतन हर साल उपयोग

21.1 मिलियन डिजिटल दर्शकों ने देखा था पिछले साल विंबलडन

484391 दर्शक आए थे 13 दिन में पिछले साल कोर्ट पर मैच देखने


इनामी राशि

1.88 मिलियन यूरो की इनामी रकम मिलती है सिंगल्स के विजेता को

26.5 मिलियन यूरो की कुल इनामी रकम होती है टूर्नामेंट के दौरान


8 बार ही बिना बारिश हुआ विंबलडन

भले ही विंबलडन के आयोजन को 139 साल होने जा रहे हों, लेकिन इस टूर्नामेंट और बारिश का खास नाता बहुत कम ही टूटा है। दूसरे शब्दों में कहेंं तो विंबलडन के दौरान बारिश से बाधा आना भी इसकी परंपराओं में जुड़ गया है। आज तक सिर्फ 8 सीजन 1922, 1931, 1976, 1977, 1993, 1995, 2009 और 2010 में ही बिना बारिश के आयोजन पूरा हुआ है।

ये भी पढ़ें

image