भले ही विंबलडन के आयोजन को 139 साल होने जा रहे हों, लेकिन इस टूर्नामेंट और बारिश का खास नाता बहुत कम ही टूटा है। दूसरे शब्दों में कहेंं तो विंबलडन के दौरान बारिश से बाधा आना भी इसकी परंपराओं में जुड़ गया है। आज तक सिर्फ 8 सीजन 1922, 1931, 1976, 1977, 1993, 1995, 2009 और 2010 में ही बिना बारिश के आयोजन पूरा हुआ है।