3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षा के क्षेत्र में राजपूत समाज की बालिकाओं के बढ़ते कदम प्रेरणादायक

जिला क्षत्रिय शिक्षा प्रचारणी समिति के तत्वावधान में रविवार को शहर के नैनवां रोड पर एक मैरिज गार्डन में बूंदी के अंतिम शासक कर्नल बहादुर सिंह की 105 वीं जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान 35 प्रतिभाओं को प्रशस्तिपत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया।

2 min read
Google source verification
शिक्षा के क्षेत्र में राजपूत समाज की बालिकाओं के बढ़ते कदम प्रेरणादायक

बूंदी. शहर के नैनवां रोड मैरिज गार्डन में आयोजित समारोह में उपस्थित समाजबंधु।

बूंदी. जिला क्षत्रिय शिक्षा प्रचारणी समिति के तत्वावधान में रविवार को शहर के नैनवां रोड पर एक मैरिज गार्डन में बूंदी के अंतिम शासक कर्नल बहादुर सिंह की 105 वीं जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इस दौरान 35 प्रतिभाओं को प्रशस्तिपत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कोटा-बूंदी के पूर्व सांसद इज्यराज सिंह हाड़ा थे। अध्यक्षता पूर्व राजपरिवार के सदस्य वंशवर्धन सिंह ने की।
जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर, हाड़ौती शिक्षा प्रचारिणी समिति कोटा के जिलाध्यक्ष भंवर सिंह , झालावाड़ शिक्षा प्रचारिणी समिति के जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, समाजसेवी महिपत सिंह हाड़ा, बलराज सिंह खींची गुढ़ा फार्म मचांसीन रहे। संस्था के कोषाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह नेगढ़ ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद ने कहा कि बूंदी में राजपूत समाज में शिक्षा के क्षेत्र में काफी अच्छे काम हुए है,जो प्रेरणादायक है। समाज में बालिका शिक्षा के मामले में सकारात्मक सोच आई है जो अच्छा संकेत है। अन्य वक्ताओं ने भी कर्नल बहादुर सिंह के जीवन को समाज के लिए अनुकरणीय बताया। समाजसेवी बलभद्रसिंह हाड़ा, के.पाटन प्रधान विरेंद्रसिंह हाड़ा, चंदन सिंह गोयंदा, कर्नल दुष्यंत सिंह व कृषि विशेषज्ञ अन्नू कानावत आमल्दा ने अपने विचार रखें। पूर्व अध्यक्ष बलराज सिंह खींची ने जिले की शिक्षा व्यवस्था में बूंदी शिक्षा प्रचारिणी समिति के योगदान पर प्रकाश डाला।
समिति सचिव नंद ङ्क्षसह पीपल्या ने प्रतिवेदन रखा। समिति अध्यक्ष महेंद्र सिंह धोवड़ा ने आभार जताया। कार्यकारिणी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंदराज सिंह मालकपुरा, सभाध्यक्ष शिवराज सिंह पगारा, उपाध्यक्ष किशोर सिंह मोड़सा, गोपाल सिंह उमरच, बुन्देल सिंह डाबड़ी, महावीर सिंह कोडक्या, अर्चना कंवर सांवतगढ़, जनक सिंह जावटी, रघुवीरसिंह बीबनवां व भंवर सिंह भंवरदा आदि ने अतिथियों का अभिनंदन किया। संचालन जगदीश सिंह हाड़ा व संजय सिंह ने किया।

छात्रावास का किया लोकार्पण
इससे पूर्व बहादुर ङ्क्षसह सर्किल स्थित बहादुर सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जयंती समारोह की शुरुआत हुई।जयंती समारोह के बाद नैनवां रोड़ स्थित नवनिर्मित अमर कंवर राजपूत बालिका छात्रावास भवन का लोकार्पण मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया।