10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने एक्सीडेंट के बाद पकड़ा बेड तो पत्नी ने कर ली दूसरी शादी…

mp news: पति का आरोप मारपीट कर घर से भगाया, तलाक लिए बिना पत्नी ने की दूसरी शादी...।

2 min read
Google source verification
ujjain

mp news: मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक अनूठा मामला सामने आया है यहां एक पति ने पुलिस में पत्नी के खिलाफ शिकायत की है। उसका आरोप है कि पत्नी उसे तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर ली है और उसे घर से निकाल दिया है। पीड़ित पति ने पुलिस से पत्नी को वापस दिलाने और कार्रवाई की मांग की है। मामला सामने आने के बाद खुद पुलिस भी हैरान है और जांच कर रही है। ये मामला शहर के नानाखड़ा थाना इलाके का है।

एक्सीडेंट के बाद पकड़ा बेड

पीड़ित सुनील ने बताया कि उसकी शादी दिसंबर 2021 में बड़नगर निवासी पिंकी से हुई थी। शादी के बाद से वह ससुराल में घर जमाई की तरह रह रहा था। करीब पांच महीने पहले दिसंबर में वह एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। गंभीर चोट लगने पर ससुराल वालों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया और बाद में ससुराल में ही उसका उपचार चलता रहा। कुछ दिन पहले उसकी तबीयत ठीक हुई तो ससुराल वालों ने दूरी बना ली।


यह भी पढ़ें- एमपी में चाय के थर्मस में रिश्वत के नोट ले रहा था बीआरसी, लोकायुक्त ने पकड़ा


पत्नी ने की दूसरी शादी

पीड़ित सुनील के मुताबिक चार दिन पहले जब वो अपनी ससुराल पहुंचा तो उसे बताया गया कि उसकी पत्नी पिंकी ने 3 अप्रैल को विशाल नाम के युवक से शादी कर ली है। जब सुनील ने इसका विरोध किया तो उसकी पत्नी, साली, जीजा और सास ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और उसे घर से भगा दिया। सुनील ने बताया कि उसका सामान और कपड़े भी घर के बाहर फेंक दिए गए। आहत सुनील ने अब नानाखेड़ा थाने पहुंचकर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। सुनील ने पत्नी की दोनों शादियों की तस्वीरें भी सबूत के तौर पर पुलिस को दी हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


यह भी पढ़ें- महिला अध्यक्ष को सीईओ ने फोन पर दी धमकी, 'गोली कहीं भी चल सकती है..' Audio Viral