1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सरहदी ‘दीवार’ से ज्यादा कारगर पाक पर ‘दबाव’

सरहद पर दीवार बनाने के दो उदाहरण हैं। जैसे चीन ने मध्ययुग में चीन की महान दीवार बनाई और अब अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैक्सिको से लगती सीमा पर दीवार बनाना चाहते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Rajeev sharma

Feb 21, 2017

कश्मीर में पाकिस्तान से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दीवार बनाने का प्रस्ताव कागजों पर तो कारगर लगता है लेकिन इसमें व्यवहारिकता का अभाव है। जम्मू में 210 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर 179 किमी की दीवार बनाने का प्रस्ताव था।

पाक ने संयुक्त राष्ट्र में इस पर आपत्ति जताई थी। अब सामने आ रहा है कि भारत सरकार ने दीवार की बजाय पाकिस्तान से लगती सीमा पर लेजर गाइडेड वर्चुअल फेंसिंग का मानस बनाया है। सरहद पर दीवार की बात करें तो पहला-भारत को दीवार बनाने का पूरा-पूरा हक है।

दूसरा-पाकिस्तान को सरहद से आतंकवादियों को घुसपैठ कराने का कोई हक नहीं है। तीसरा-भारत और पाकिस्तान के बीच सीज फायर समझौता है। दीवार बनाने से सरहद पर रहने वाले काश्तकारों को भी खासी परेशानी आ सकती है।

मोटे अनुमान के अनुसार खेती का लगभग 25 फीसदी हिस्सा दीवार के लिए चला जाएगा। साथ ही सेना ने भी मिलिट्री ऑपरेशंस के दौरान फॉरवर्ड मूवमेंट में भी दीवार को सामरिक रूप से बाधक बताया है। वर्चुअल फेंसिंग की तकनीक हमने इजरायल से ली थी, लेकिन ये सपाट मरूस्थलीय इलाकों में ज्यादा कारगर रहती है।

जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में इसकी कार्यकुशलता कम है। कुछ जानकार इजरायल और फलिस्तीन की सीमा के बीच दीवार की सफलता के तर्क देते हैं, लेकिन वहां दीवार इजरायल द्वारा दूसरे आशय यानी जमीन को हड़पने के लिए बनाई जाती है। सरहदी दीवार से ज्यादा कारगर होगा पाकिस्तान पर नकेल कसना।

भारत की ओर से पिछले कुछ वर्षों के दौरान सही पहल भी की गई है। इस क्रम में पाकिस्तान को हाल ही में मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड मसूद अजहर को आखिरकार आतंकवादी घोषित करना पड़ा है। दरअसल, दीवार बनाने के पीछे भारत का मूल उद्देश्य पाकिस्तान की ओर से आतंकवादियों की घुसपैठ पर अंकुश लगाना है।

इसकेे लिए पर्दे के पीछे कूटनीतिक प्रयास भी असरदार होते हैं। हमने पश्चिमी देशों खासकर अमरीका के साथ अपने संबंधों को सुदृढ़ बनाकर पाकिस्तान पर दबाव बनाया है।

सरहद पर दीवार बनाने के दो उदाहरण हैं। जैसे चीन ने मध्ययुग में चीन की महान दीवार बनाई और अब अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मैक्सिको से लगती सीमा पर दीवार बनाना चाहते हैं। लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच दीवार बनाने की जमीनी परेशानियों को देखते हुए लगता है कि वर्चुअल फेंसिंग और कूटनीतिक दबाव बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें

image