31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात, इजरायल पर हमास के हमले का विश्व पर क्या असर होगा?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

2 min read
Google source verification

image

Gyan Chand Patni

Oct 09, 2023

आपकी बात, इजरायल पर हमास के हमले का विश्व पर क्या असर होगा?

आपकी बात, इजरायल पर हमास के हमले का विश्व पर क्या असर होगा?

बढ़ेगी अंतरराष्ट्रीय गुटबाजी

इजरायल पर हमास के हमले के कारण विश्व शांति को खतरा पैदा हो गया है। हमास का अत्याधुनिक हथियारों से इजरायल पर हमला अंतरराष्ट्रीय गुटबाजी को फिर से बढ़ा देगा। हथियारों की प्रतिस्पर्धा तो बढ़ेगी ही शरणार्थियों की समस्या भी जटिल होगी। यही नहीं व्यापार के साथ-साथ पर्यावरण को भी भारी नुकसान उठाना होगा। चीन को साधने के लिए बनाए जाने वाले कॉरिडोर को भी झटका लगेगा। धर्म के नाम पर अंतरराष्ट्रीय राजनीति में वैमनस्य और गुटबाजी बढती हुई दिखाई देगी। इससे भारत भी अछूता नहीं रहेगा।

-एकता शर्मा, जयपुर

............

कायराना हरकत

इजरायल पर हुआ हमास का आतंकी हमला एक कायराना हरकत है। एक सोची समझी साजिश के तहत किए गए इस हमले ने इजरायल को संभलने का मौका ही नही दिया। इस हमले के बाद विश्व दो गुटों में विभाजित होता नजर आ रहा है जो कि तीसरे विश्व युद्ध की ओर संकेत करता है। कुवैत और अन्य कुछ देशों ने हमास का समर्थन किया, वहीं जर्मनी व अन्य यूरोपीय देशों ने इजरायल का समर्थन किया। इजरायल कई वर्षों से आतंक के खिलाफ संघर्ष कर रहा है। उसने हमास के खिलाफ लंबे युद्ध की चेतावनी दे दी है। इसके कारण विश्व अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो सकती है।

-गजेन्द्र नाथ चौहान, राजसमंद

.............

विश्व पर पड़ेगा प्रभाव

हमास के हमले का विश्व पर प्रभाव पड़ेगा। इजरायल तकनीकी और उन्नत अर्थव्यवस्था के कारण अपनी अलग पहचान रखता है। शिक्षा और प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी वह बहुत आगे है। हमले का भारत के निर्यात पर भी प्रभाव पड़ेगा। इजराइल में रहने वाले लगभग भारतीयों पर भी इसका प्रभाव पड़ेगा।

-गिरीश ठक्कर, राजनंदगांव

............

कॉरिडोर पर पड़ेगा असर

इजरायल पर हमास के हमले के कारण मध्य पश्चिमी एशिया में अस्थिरता पैदा होगी। इसका सर्वाधिक विपरीत प्रभाव जी20 सम्मेलन में निर्धारित इंडिया मिडिल ईस्ट यूरोप व्यापार कॉरिडोर पर होगा। इससे अरब और पश्चिमी देशों के बीच दूरी के साथ अविश्वास भी बढ़ेगा।

-विनायक गोयल, रतलाम, मध्यप्रदेश

............

विश्व के लिए नया संकट

इजरायल पर हमास के हमले से विश्व शांति के लिए एक नया संकट पैदा हो गया है। यह हमला मुंबई में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकी हमले की याद दिला रहा है। इजरायल पर हमास के हमले से विश्व के सामने नया संकट आ गया है। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच ऐसे समय जंग छिड़ी है जब विश्व समुदाय रूस यूक्रेन युद्ध के चलते पहले से ही चिंतित है । संयुक्त राष्ट्र ने हमास के जघन्य हमले की निंदा की है।

-सतीश उपाध्याय मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

.........

अतिवादियों का हौसला बढ़ा

इजरायल पर हमास के हमले से पूरा वैश्विक परिदृश्य प्रभावित होगा। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा है। ऐसे में हमास का यह आतंककारी हमला अतिवादियों के हौसले को बल प्रदान करेगा। इस युद्ध में अमरीका सहित पश्चिमी देश इजरायल के पक्ष में खड़े होंगे।

-ललित महालकरी, इंदौर