26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात : सोशल मीडिया को अधिक जिम्मेदार बनाने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं। प्रस्तुत हैं पाठकों की कुछ प्रतिक्रियाएं

3 min read
Google source verification

सोशल मीडिया: अभिव्यक्ति की आजादी से जिम्मेदारी तक
सोशल मीडिया आज के समय का सबसे ताकतवर माध्यम है, लेकिन इसकी जिम्मेदारी भी उतनी ही बड़ी होनी चाहिए। सबसे पहले, हर प्लेटफॉर्म पर फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उपयोगकर्ताओं को सही जानकारी और साइबर एथिक्स की शिक्षा दी जानी चाहिए। बच्चों और किशोरों के लिए अभिभावकीय नियंत्रण और स्क्रीन टाइम सीमित किया जाए। कंपनियों को भी यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका एल्गोरिदम नफरत और भ्रम को न बढ़ाए। सोशल मीडिया की स्वतंत्रता के साथ जवाबदेही भी जरूरी है, तभी यह समाज को जोडऩे का माध्यम बन सकता है, तोडऩे का नहीं। - सतपाल सिंह ठाकुर, सतना
----------------
यूजर्स की पहचान सत्यापित हो
सोशल मीडिया को अधिक जिम्मेदार बनाने के लिए सख्त नियमों का पालन करवाना चाहिए। फेक न्यूज और हेट स्पीच पर तुरंत कार्रवाई हो। प्लेटफॉम्र्स को कंटेंट मॉडरेशन तकनीक बेहतर करनी चाहिए। यूजर्स की पहचान सत्यापित होनी चाहिए। डिजिटल साक्षरता बढ़ाने के लिए स्कूलों और समाज में जागरूकता अभियान चलाए जाएं। शिकायतों के त्वरित निवारण हेतु नियामक तंत्र मजबूत हो। - सक्षम स्वामी, झालावाड़, राजस्थान
----------------
डिजिटल डिटॉक्स जैसे उपाय हों सोशल मीडिया को विनियमित करने के लिए सरकार द्वारा नीतियों और कानूनों का निर्माण किया जाना चाहिए जो वर्तमान समस्याओं के लिए सार्थक हो। व्यक्तिगत अनुशासन और डिजिटल डिटॉक्स जैसे उपाय किए जा सकते हैं। - दामोदर शर्मा, लूणकरणसर (राज.)
----------------
डिजिटल साक्षरता व नैतिकता की शिक्षा दी जाए
सोशल मीडिया को अधिक जिम्मेदार बनाने के लिए सख्त साइबर कानून लागू किए जाएं। फेक न्यूज और अभद्र भाषा पर कड़ी निगरानी हो। यूजर्स को डिजिटल साक्षरता व नैतिकता की शिक्षा दी जाए। प्लेटफॉम्र्स को स्वयं-विनियमन की नीति अपनानी चाहिए। बाल सुरक्षा, गोपनीयता और डेटा सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। समुदाय द्वारा रिपोर्टिंग और पारदर्शिता बढ़ाई जाए, जिससे एक सकारात्मक और सुरक्षित डिजिटल माहौल बन सके। - संजय माकोड़े, बैतूल
----------------
विनियमन के लिए उचित नीतियां बनानी चाहिए
सोशल मीडिया को अधिक जिम्मेदार बनाने के लिए उपयोगकर्ताओं, प्लेटफार्मों और सरकारों को मिलकर काम करना होगा। प्राथमिक रूप से सरकार को सोशल मीडिया के विनियमन के लिए उचित नीतियां बनानी चाहिए। नैतिक जिम्मेदारी मुख्य रूप से उपयोगकर्ताओं द्वारा अपनी निजी पोस्टिंग आदतों के बारे में अधिक जागरूक होकर निभाई जाए। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की भी एक नैतिक परिसीमा होती है। प्लेटफार्मों को गलत सूचनाओं से निपटने के लिए और अधिक सक्रिय उपाय करने की आवश्यकता है।- ऋषभ स्वामी, बीकानेर
----------------
नियामक संस्था का होना जरूरी
सोशल मीडिया को जिम्मेदार बनाने के लिए उसके लिए पृथक से नियामक संस्था का होना जरूरी है। जो यह निर्धारित कर सके कि सोशल मीडिया पर डाले जाने वाले कंटेंट से देश समाज या किसी व्यक्ति विशेष पर कोई विपरीत प्रभाव तो नहीं पड़ रहा है। - ललित महालकरी, इंदौर
----------------
आपत्तिजनक कंटेंट पर ब्लॉक हो
अकाउंट देश में वर्तमान समय में सोशल मीडिया का चलन तेजी से बढ़ रहा है और कई लोग तो सोशल मीडिया का दुरुपयोग भी धड़ल्ले से कर रहे हैं। फर्जी फेसबुक, इंस्टाग्राम व अन्य अकाउंट बनाकर लोगों को ठगा जा रहा है। इसमें आपत्तिजनक चीजों की भरमार है जिससे सोशल मीडिया की प्राइवेसी को खतरा है। इस पर केंद्र सरकार को सोशल मीडिया नीति बनानी चाहिए और ऐसे आपत्तिजनक चीजों के दिखने पर उसे तत्काल हटाना चाहिए और ऐसे अकाउंट ब्लॉक करने चाहिए। - आलोक वालिम्बे, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
----------------
जागरूकता अभियान चलाने चाहिए
सोशल मीडिया को अधिक जिम्मेदार बनाने के लिए कठोर कई कदम उठाने जाने चाहिए, जैसे- यूजर्स को डिजिटल साक्षर करना, गोपनीयता और डेटा सुरक्षा के कड़े उपाय करना, कंटेंट मॉडरेशन को सख्त व पारदर्शी बनाना, गलत सूचनाओं पर रोकथाम लगाना आदि। स्कूल और कॉलेज स्तर पर जागरूकता अभियान चलाना चाहिए। सोशल मीडिया को जिम्मेदार बनाने के लिए सरकारों कंपनियों और यूजर्स को मिलकर काम करना पड़ेगा। - लहर सनाढ्य, उदयपुर, राजस्थान
----------------
जवाबदेही तय करना होगी
सोशल मीडिया संचार का एक सशक्त माध्यम बन चुका है लेकिन फर्जी खबरों व घृणा फैलाने वाले कंटेंट इसकी विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हैं। इसे रोकने के लिए ट्रोलिंग, साइबर बुलिंग व अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी शिकंजा कसना होगा। पारदर्शिता और जवाबदेही तय कर सोशल मीडिया को समाजहित में नियंत्रित किया जा सकता है। अधिक जिम्मेदार बनाने के लिए सरकार और कंपनियों को मिलकर ठोस नीतियां बनानी होंगी। - अमृतलाल मारू 'रवि', इंदौर, मप्र