
इसे प्राथमिकता में शामिल करें
पॉलिथीन बैग्स का उपयोग नहीं रुक पाने का कारण जनजागरूकता का अभाव, जिम्मेदार तंत्र की उदासीनता व घोर लापरवाही है। जिम्मेदार लोग उपयोग करने वालों पर नाममात्र की कार्रवाई तथा दिखावे के लिए अभियान चलाकर इतिश्री कर लेते हैं। सरकार को इसे प्राथमिकता में शामिल कर व्यापक जनजागरूकता फैलानी चाहिए। इसके उपयोग करने पर सख्त सजा व जुर्माने का प्रावधान होना चाहिए। - राजेन्द्र पचार, चूरु
उत्पादन ही बंद कर दिया जाए
पॉलिथीन बैग आकर्षक और सस्ते होने की वजह से दुकानदार और ग्राहकों की पहली पसंद है। पॉलिथीन बैग का कोई विकल्प नहीं आया है। पॉलिथीन बैग के उपयोग करने पर कोई पाबंदी नहीं है। पॉलीथिन बैग्स का उत्पादन ही बंद कर देना चाहिए। अपने आप दुकानदार और ग्राहकों को कोई ना कोई इनका विकल्प ढूंढना ही पड़ेगा। समाज में पर्यावरण जागरूकता की कमी है। -रामनरेश गुप्ता, जयपुर
कपड़े या पेपर बैग्स का उपयोग किया जाए
आपसी सांठ-गांठ से लो क्वालिटी के बैग्स दुकानदारों तक पहुंचते हैं। जबकि पर्यावरण की दृष्टि से इनका उपयोग हानिकारक है। इसलिए ऐसे बैग्स के उत्पादन पर बैन लगा देना चाहिए और उत्पादकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जरूरी है। आम जनता को भी इस अभियान में स्वत: से सहयोग देना होगा। ऐसे बैग्स के बदले अपने साथ कपड़े की थैली रखनी चाहिए या दुकानदारों से कपड़े/ पेपर बैग्स मांगना चाहिए। - गजानन पांडेय, हैदराबाद
कड़े कानून बनाए जाने की आवश्यकता
सभी राज्यों में पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाना चाहिए और इसका उपयोग करने व बेचने वालों के लिए सरकार को राज्य में कड़ा क़ानून बनाना चाहिए और नगर निगम प्रशासन को शहरों में प्रतिबंध के बावजूद पॉलिथीन का उपयोग करते हुए पाए जाने वालों पर कानून के तहत सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। इसके लिए शहरों में सभी जोन में विशेष टीम गठित की जानी चाहिए और सभी दुकान, सब्जी बाजार आदि क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान निगम प्रशासन को चलाना चाहिए। - आलोक वालिम्बे, बिलासपुर
Updated on:
26 Mar 2025 07:01 pm
Published on:
26 Mar 2025 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
