26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

10 साल के बच्चे का दावा, मैं कार्लसन को हरा सकता हूं

बुल्गारिया के 10 वर्षीय बुल्‍गारिया के चेस खिलाड़ी इवान कुकुश्किन का कहना है कि विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन में भी खामियां हैं। मैं उन्‍हें हरा सकताह हूं।

less than 1 minute read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Apr 26, 2025

magnus carlsen

पांच बार के विश्व चैंपियन और नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराने में दुनिया के दिग्गज खिलाडि़यों के हौसले भी पस्त हो जाते हैं, लेकिन 10 साल के एक बच्चे ने दावा किया है कि कार्लसन के खेल में भी खामियां हैं और वह उन्हें शिकस्त दे सकते हैं। इस बच्चे का नाम इवान कुकुश्किन, जो बुल्गारिया के चेस खिलाड़ी हैं।

दरअसल, नॉर्वे के 34 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल में जर्मनी में आयोजित ग्रेनेके फ्रीस्टाइल चेस ओपन 2025 टूर्नामेंट जीता है। फाइनल के दौरान इवान दर्शक दीर्घा में थे और टूर्नामेंट के बाद उन्होंने निडर, सटीक और तीक्ष्ण टिप्पणियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्लसन कम्प्यूंटर नहीं हैं, उनमें भी खामियां हैं

10 वर्षीय इवान ने कहा, मैं कार्लसन को हरा सकता हूं। उन्हें कोई भी हरा सकता है, क्योंकि वह भले ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, लेकिन कम्प्यूंटर नहीं हैं। कार्लसन भी गलती करते हैं। वह काफी मजबूत हैं, लेकिन इंजन नहीं हैं।