
पांच बार के विश्व चैंपियन और नंबर एक शतरंज खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराने में दुनिया के दिग्गज खिलाडि़यों के हौसले भी पस्त हो जाते हैं, लेकिन 10 साल के एक बच्चे ने दावा किया है कि कार्लसन के खेल में भी खामियां हैं और वह उन्हें शिकस्त दे सकते हैं। इस बच्चे का नाम इवान कुकुश्किन, जो बुल्गारिया के चेस खिलाड़ी हैं।
दरअसल, नॉर्वे के 34 वर्षीय खिलाड़ी ने हाल में जर्मनी में आयोजित ग्रेनेके फ्रीस्टाइल चेस ओपन 2025 टूर्नामेंट जीता है। फाइनल के दौरान इवान दर्शक दीर्घा में थे और टूर्नामेंट के बाद उन्होंने निडर, सटीक और तीक्ष्ण टिप्पणियों से दर्शकों का दिल जीत लिया।
10 वर्षीय इवान ने कहा, मैं कार्लसन को हरा सकता हूं। उन्हें कोई भी हरा सकता है, क्योंकि वह भले ही दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, लेकिन कम्प्यूंटर नहीं हैं। कार्लसन भी गलती करते हैं। वह काफी मजबूत हैं, लेकिन इंजन नहीं हैं।
Published on:
26 Apr 2025 08:38 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
