
2024 Paris Olympics: कनाडा की 17 वर्षीय तैराक समर मैकिंटोश ने कभी नहीं सोचा था कि एक दिन वह अपनी आदर्श कैटी लेडेकी को स्वीमिंग पूल में पीछे छोड़ देंगी। पेरिस ओलंपिक में अपने शानदार प्रदर्शन से मैकिंटोश तैराकी की नई सनसनी बनकर उभरी हैं। उन्होंने पेरिस में 400 मीटर व्यक्तिगत मेडले और 200 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। एक वक्त ऐसा था जब मैकिंटोश अपने कमरे की दीवारों पर अमरीका की स्टार तैराक कैटी लेडेकी की तस्वीरें टांगा करती थीं और अब पेरिस ओलंपिक में वे हर स्पर्धा में उन्हें ही पीछे छोड़ कर खुद का दबदबा कायम कर रही हैं।
मैकिंटोश ने एक साक्षात्कार में कहा, लेडेकी के साथ प्रतिस्पर्धा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। जब भी मैं उनके साथ रेस करती हूं तो मुझे तैराकी के बारे में काफी कुछ सीखने को मिलता है। हालांकि शुरुआत में मैं लेडेकी से मुकाबले को लेकर थोड़ी नर्वस थी। कुछ साल पहले की बात करें तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं और लेडेकी एक साथ एक ही स्पर्धा में मुकाबला करेंगे।
आठ साल की उम्र में मैकिंटोश के सामने दो रास्ते थे या तो वह अपनी मां के पदचिन्हों पर चलते हुए तैराकी को चुने या फिर अपनी बहन ब्रूक के जैसे फिगर स्केटर बने। मैकिंटोश की मां जिल 1984 के लॉस एंजिल्स ओलंपिक में कनाडा का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। ऐसे में उन्होंने मां का अनुसरण करना सही समझा।
400 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा को इस ओलंपिक में रेस ऑफ द सेंचुरी नाम दिया गया था। इस रेस को ऑस्ट्रेलिया की एरियाना टिटमस ने जीता, लेकिन मैकिंटोश ने नो बार की ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता लेडेकी को कांस्य पदक पर धकेल रजत पदक के साथ खुद को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ तैराकों में ला खड़ा किया।
Published on:
03 Aug 2024 09:20 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
