25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमेरिका के 3 एथलीट डोप टेस्ट में फेल होने के बावजूद पेरिस ओलंपिक में उतरे, रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में 100 से ज्यादा पदक जीतने वाले अमेरिका पर डोप में धांधली के गंभीर आरोप लगे हैं। अमेरिकी अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने डोप में पॉजिटिव पाए जाने वाले अपने तीन एथलीटों को अनुचित तरीके से पेरिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी।

2 min read
Google source verification
Paris Olympics 2024

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में 100 से ज्यादा पदक जीतने वाले अमेरिका पर डोप में धांधली के गंभीर आरोप लगे हैं। अमेरिकी अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने डोप में पॉजिटिव पाए जाने वाले अपने तीन एथलीटों को अनुचित तरीके से पेरिस ओलंपिक में प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति दी। रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि इसमें यूएस एंटी डोपिंग एंजेसी (यूएसएडीए) का बड़ा हाथ है। इसके बाद चीन ने भी अमेरिका पर इस तरह के गंभीर आरोप लगाए और कहा कि यूएसएडीए नियमों उल्लंघन कर रहा है।

22 वर्षीय धावक एरियोन नाइटन पर संदेह

अमेरिका के 22 वर्षीय धावक एरियोन नाइटन पर डोप का शिंकजा कस सकता है। चीन की एंटी डोपिंग एंजेसी ने पिछले डोपिंग घोटालों का हवाला देते हुए कहा कि अमेरिका के ट्रैक एंड फील्ड एथलीटों का अधिक गहनता के साथ डोप परीक्षण किया जाए। चीन ने खासतौर पर अमरीका के 22 वर्षीय धावक एरियोन पर पर संदेह जताया जो 200मी दौड़ के फाइनल तक पहुंच थेे।

इस वजह से मिली प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति

दरअसल, एरियोन नाइटन मार्च 2024 में प्रतिबंधित पदार्थ लेने के कारण डोप में पॉजिटिव पाए गए थे, लेकिन अमेरिकी डोपिंग रोधी एजेंसी ने कहा कि मध्यस्थता पैनल ने निर्धारित किया कि यह दूषित मांस से आया है, जिससे उन्हें प्रतिस्पर्धा करने की अनुमति मिल गई।

यह भी पढ़ें : पेरिस ओलंपिक में आज रेसलर रीतिका हुडा दिखाएंगी दमखम, जानें 10 अगस्‍त को भारत का पूरा शेड्यूल

अब तक चार एथलीट डोप में फंसे

पेरिस ओलंपिक में अब तक चार एथलीट डोप पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें अफगानिस्तान और ईरान की एक-एक जूडो खिलाड़ी, नाइजीरिया का मुक्केबाज और यूनान का पोल वॉल्टर शामिल है।

डोपिंग में ट्रैक एंड फील्ड एथलीट सबसे ज्यादा फंसे

एक रिपोर्ट के तहत 2020 टोक्यो ओलंपिक तक डोपिंग में फंसने के सर्वाधिक मामले ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा में आए। ओलंपिक इतिहास में कुल 366 एथलीट डोप में दोषी पाए गए, जिसमें सर्वाधिक 171 एथलेटिक्स से थे।