6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

American Figure Skater Alyssa Lue: 16 वर्ष की उम्र में संन्यास, दो साल बाद की वापसी और बनीं चैंपियन

American Figure Skater Alysa Liu: अमेरिकी फिगर स्केटर एलिसा ल्‍यू ने फिगर स्केटिंग वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में कमाल का प्रदर्शन करते हुए गोल्‍ड मेडल जीता है। ल्‍यू ने दो साल पहले महज 16 साल की उम्र में संन्‍यास ले लिया था।

2 min read
Google source verification

भारत

image

lokesh verma

Mar 30, 2025

American Figure Skater Alysa Liu: सिर्फ 16 साल की उम्र में संन्यास लेकर सभी को चौंकाने वाली अमेरिकी फिगर स्केटर एलिसा ल्यू ने अंतरराष्ट्रीय पटल पर जोरदार वापसी की है और विश्व चैंपियन बनीं। ल्यू ने 2022 वर्ल्‍ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने के बाद संन्यास ले लिया था, लेकिन पिछले साल उन्होंने अपना फैसला वापस ले लिया।

19 साल बाद अमेरिका को दिलाया खिताब

19 वर्षीय ल्यू ने शुक्रवार रात यहां वल्र्ड फिगर स्केटिंग चैंपियनशिप में जबरदस्त प्रदर्शन किया और स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने 19 साल बाद अमेरिका को इस स्पर्धा में खिताब दिलाया है। उनसे पहले, 2006 में किमी मेसनर ने यह कमाल किया था और उस वक्त ल्यू की उम्र सिर्फ एक साल थी। ल्यू विश्व चैंपियन खिताब जीतने वाली अमेरिका की कुल 13वीं खिलाड़ी बनीं।

तीन बार की पूर्व चैंपियन काओरी को हराया

ल्यू ने फाइनल में तीन बार की चैंपियन जापान की काओरी साकामोतो का वर्चस्व खत्म किया। उन्होंने कुल 222.97 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि काओरी दूसरे स्थान पर रहीं। जापान की ही मोने चीवा ने कांस्य पदक जीता।

यह पल एक सपने की तरह है

मैं झूठ नहीं बोलूंगी क्योंकि मैं नहीं जानती कि मैं कैसे विश्व चैंपियन बनीं। मैंने कभी इस बारे में नहीं सोचा था। यह पल मेरे लिए एक सपने की तरह है और मैं वास्तव में काफी खुश हूं।

यह भी पढ़ें : वजन कम करने के लिए शुरू की मुक्केबाजी, एक साल में नेशनल चैंपियन बन गईं अनामिका हुड्डा

कड़ी मेहनत से मिली सफलता

-ल्यू कैलिफोर्निया की रहने वाली हैं और उन्होंने पांच साल की उम्र से स्केटिंग करना शुरू किया था। वह ट्रेनिंग के लिए सुबह 4.30 बजे उठती हैं।
-ल्यू जब 12 साल की थी, तब उन्होंने ट्रिपल एक्सल में महारत हासिल कर ली थी। यह फिगर स्केटिंग की सबसे मुश्किल जंप होती है।
-13 साल की उम्र में वह सीनियर स्तर पर नेशनल चैंपियन बन गई थीं।

इसलिए लिया था संन्यास

ल्यू ने कहा, 2022 में मेरे लिए चीजें बहुत अच्छी नहीं चल रही थी और इस कारण मैंने खेल से दूर रहने का फैसला किया। जब मैं खेल से दूर हुई, तब मुझे समझ आया कि क्या परेशानियां थीं और उनका क्या समाधान था। इसके बाद, मैंने सबकुछ सही किया और फिर वापसी की।