Paris Olympic Games 2024: अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने हाल में पेरिस ओलंपिक खेलगांव में अपने अपार्टमेंट का वीडियो टूर कराया था, जिसमें उन्होंने दिखाया कि 10 लड़कियों पर महज दो बाथरूम दिए गए हैं। गॉफ ने बताया कि ओलंपिक खेलगांव में ऐसी अव्यवस्थाओं को देख कर टेनिस टीम की उनकी कुछ साथियों ने होटल में रहने का फैसला किया। हालांकि वे खेलगांव में ही रूकी हैं। अब पांच लड़कियां दो बाथरूम यूज कर रही हैं।
गॉफ के अनुसार यह कमरा आठ सदस्यों के लिए था, लेकिन इसमें 10 लोग रह रहे थे। 20 वर्षीय टेनिस स्टार ने कहा, हमें अमेरिका की तीरंदाजी टीम से दो गद्दे उधार लेने पड़े। गॉफ ने यह भी बताया कि एक-दूसरे की सहूलियत के लिए हम सभी अपने कमरे को साफ रखते हैं। गौरतलब है कि अमेरिका की पुरुष बास्केटबॉल टीम पहले ही होटल में रह रही है।
सीन नदी के पानी का स्तर खराब होने से ओलंपिक ट्रायथलन की तैराकी स्पर्धा के लिए तैयारी लगातार दूसरे दिन रद्द कर दी गई। आयोजकों ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार को स्पर्धा शुरू होने पर ट्रायथलीट इस नदी में तैराकी कर सकेंगे। विश्व ट्रायथलन, उसकी मेडिकल टीम और शहर प्रशासन ने उम्मीद जताई है कि अगले 36 घंटों में धूप खिलने और तापमान बढ़न से पानी की गुणवत्ता बेहतर होगी। विश्व ट्रायथलन ने पानी की गुणवत्ता की समीक्षा के लिए बैठक के बाद तैराकी का अभ्यास रद्द करने का फैसला किया।
अधिकारियों ने कहा कि उद्घाटन समारोह के दिन आई बारिश के कारण पानी की गुणवत्ता पर विपरीत असर पड़ा है। सीन नदी का जल प्रदूषित होने के कारण पिछले सौ साल से यहां तैराकी पर प्रतिबंध है। ओलंपिक से पहले पानी को साफ करने के लिए आयोजकों ने 1.4 अरब यूरो खर्च किए हैं।
Updated on:
30 Jul 2024 01:09 pm
Published on:
30 Jul 2024 10:05 am