
निशानेबाजी : विजयवीर के बाद अनीश ने भी जूनियर विश्व कप में जीता स्वर्ण
सुल : जर्मनी में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप ( ISSF junior world cup ) में भारत के हाथ बुधवार को एक और कामयाबी लगी है। भारत के युवा निशानेबाज अनीश भानवाला ( Anish Bhanwala ) ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा है। 16 साल के अनीश ने क्वालिफिकेशन राउंड में 584 का स्कोर करने के बाद फाइनल में 29 का स्कोर कर सोने पर कब्जा जमाया।
विजयवीर जीत चुके हैं तीन स्वर्ण
भारत के विजयवीर सिद्धू ने जर्मनी के सुल में जारी इस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने राजकंवर सिंह संधू, आदर्श सिंह के साथ मिलकर 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम कर टूर्नामेंट में अपने नाम तीसरा स्वर्ण पदक किया था। इनके साथी आदर्श का यह इस विश्व कप में यह दूसरा स्वर्ण पदक था। भारत टूर्नामेंट में अब तक नौ स्वर्ण, सात रजत और तीन कांस्य पदक जीत चुका है और अंक तालिका में पहले स्थान पर है।
Published on:
17 Jul 2019 10:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
