scriptAsian Games 2018: सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु और सायना, भारत के लिए पदक पक्का | Asian Games 2018: PV sindhu and saina nehwal reached in semifinal | Patrika News
अन्य खेल

Asian Games 2018: सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु और सायना, भारत के लिए पदक पक्का

इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के आठवें दिन आज भारत की दो शीर्ष बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल और पी.वी. सिंधु ने जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है।

Aug 26, 2018 / 03:34 pm

Prabhanshu Ranjan

sindhu

Asian Games 2018: सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु और सायना, भारत के लिए पदक पक्का

नई दिल्ली। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में रविवार को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की खिलाड़ी नितचाओन जिंदापोल को मात दी। इसके साथ सिंधु ने अपने लिए कम से कम एक पदक पक्का कर लिया है। भारतीय खिलाड़ी सिंधु ने 61 मिनट तक चले मुकाबले में नितचाओन को 61 मिनट में 21-11, 16-21, 21-14 से मात देकर अंतिम-4 में प्रवेश किया।

ऐसा रहा सिंधु और जिंदापोल का मुकाबला-
पहले गेम में राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता सिंधु को नितचाओन पर दबाव बनाते देखा जा रहा था और ऐसे में उन्होंने 17 मिनट के भीतर इस गेम को 21-11 से जीत लिया। दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी का मुकाबला देखा गया। सिंधु ने शुरुआत में 7-5 की बढ़त बनाई थी लेकिन नितचाओन ने अच्छी वापसी करते हुए स्कोर 13-13 से बराबर कर लिया। यहां से थाईलैंड की खिलाड़ी ने अच्छी वापसी की और 22 मिनट में दूसरा गेम 21-16 से अपने नाम कर लिया।

तीसरे सेट में दिखा सिंधु का जोरदार प्रदर्शन-
नितचाओन ने तीसरे गेम की शुरुआत में रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु पर 6-4 की बढ़त लेकर दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन सिंधु ने भी अच्छी वापसी कर पहले स्कोर 7-7 से बराबर किया और उसके बाद 11-7 से बढ़त ले ली। इसके बाद सिंधु ने थाईलैंड की खिलाड़ी पर पूरी तरह दबाव बनाते हुए तीसरे गेम को 21-14 से अपने नाम करने के साथ ही सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

सायना भी पहुंच चुकी है सेमीफाइनल में –
पी.वी. सिंधु से पहले आज ही भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सायना ने महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन को 2-0 से मात दी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सायना ने 40 मिनट तक चले इस मुकाबले में रत्चानोक को सीधे गेमों में 21-18, 21-16 से मात देकर बाहर किया। पहले गेम की शुरुआत में 3-11 से पिछड़ने के बाद अनुभवी बैडमिंटन खिलाड़ी सायना ने शानदार वापसी करते हुए रत्चानोक को 17-16 से पीछे किया।

कुछ ऐसा रहा सायना का मुकाबला-
इसके बाद सायना ने रत्चानोक को ज्यादा मौके न देते हुए अपना खेल जारी रखा और पहला गेम 21-18 से जीत लिया। दूसरे गेम में सायना ने रत्चानोक पर दबाव बनाए रखना जारी रखा था। ऐसे में उन्होंने थाईलैंड की खिलाड़ी के खिलाफ 8-5 की बढ़त ले ली थी। हालांकि, वर्ल्ड नम्बर-4 रत्चानोक ने वापसी की अच्छी कोशिश करते हुए स्कोर 7-8 किया।

रत्चानोक को दी गई मात-
वर्ल्ड नम्बर-10 सायना रत्चानोक को खुद पर हावी होने का मौका नहीं देना चाहती थीं और ऐसे में उन्होंने एक बार फिर थाईलैंड की खिलाड़ी के खिलाफ 15-11 से बढ़त ले ली। इस बढ़त को बनाए रखते हुए लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सिंधु ने दूसरे गेम को 21-16 से अपने नाम कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

Home / Sports / Other Sports / Asian Games 2018: सेमीफाइनल में पहुंची सिंधु और सायना, भारत के लिए पदक पक्का

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो