एशियन गेम्स 2023 में भारत को स्पीड स्केटिंग में बैक-टू-बैक 2 पदक, जानें देश के पास अब कुल कितने पदक
नई दिल्लीPublished: Oct 02, 2023 09:00:41 am
एशियन गेम्स 2023 के 9वें दिन भारत की झोली में दो पदक आए हैं। पहला कांस्य पदक स्पीड स्केटिंग के 3000 मीटर रिले इवेंट में भारतीय महिला टीम तो दूसरा कांस्य पुरुष स्पीड स्केटिंग 300 मीटर रिले इवेंट में आया है।


एशियन गेम्स 2023 में भारत को स्पीड स्केटिंग में बैक-टू-बैक 2 पदक, जानें अब कुल कितने पदक।
एशियन गेम्स 2023 के 8वें दिन जहां भारत के पदकों का अर्धशतक पूरा हुआ, वहीं, आज 9वें दिन भारत की झोली में बैक-टू-बैक दो पदक आए हैं। भारत ने दिन की शुरुआत स्केटिंग में दो कांस्य पदक के साथ की है। पहला पदक स्पीड स्केटिंग के 3000 मीटर रिले इवेंट में भारतीय महिला टीम तो दूसरा पुरुष स्पीड स्केटिंग 300 मीटर रिले इवेंट में आया है। इसके साथ ही भारत के कुल पदकों की संख्या अब 53 पहुंच गई है।