29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड, मैच के दौरान हुआ जमकर विवाद

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने ईरान को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्‍जा कर लिया है। इस मैच में दोनों टीम के बीच जमकर विवाद हुआ और आखिर‍कार भारत ने ईरान के खिलाफ 33-29 से जीत दर्ज की।

less than 1 minute read
Google source verification
asian-games-2023-indian-mens-kabaddi-team-won-gold-defeated-iran.jpg

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने जीता गोल्ड, मैच के दौरान हुआ जमकर विवाद।

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने ईरान को हराकर गोल्ड मेडल पर कब्‍जा कर लिया है। इस मैच में दोनों टीम के बीच जमकर विवाद हुआ और आखिर‍कार भारत ने ईरान के खिलाफ 33-29 से जीत दर्ज की। वहीं, भारतीय महिला कबड्डी टीम ने भी ताइवान को शिकस्‍त देकर गोल्ड मेडल जीता है। पुरुष कबड्डी टीम के गोल्‍ड मेडल के साथ भारत के कुल पदकों की संख्‍या अब 103 हो गई है। इससे पहले शुक्रवार तक भारत के पास कुल 95 पदक थे। भारत के पास अब 28 स्‍वर्ण, 35 रजत और 40 कांस्‍य हो गए हैं।


एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। वहीं, ईरान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3-1 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद भारत ने वापसी करते हुए स्कोर को 5-5 की बराबरी पर ला दिया। फिर ईरान ने लगातार अंक हासिल करते हुए 9-6 से बढ़त बना ली। इसके बाद भारत ने भी शानदार वापसी की और हॉफ तक 17-13 से आगे हो गई। वहीं ईरान की टीम ऑलआउट हो गई।

स्कोर 25-25 से हुआ बराबर

भारतीय खिलाडि़यों ने दूसरे हॉफ में अच्‍छी शुरुआत करते हुए स्कोर को 20-16 पर पहुंचा दिया। एक समय भारत 28-25 से आगे था और फिर स्कोर 28-28 से बराबरी पर पहुंच गया। इसके बाद अंकों लेकर विवाद हुआ और करीब 30 मिनट तक खेल रुका रहा।

मैच खत्म होने में 2 मिनट से कम का समय था। इसी बीच भारत को 3 तो ईरान को एक अंक दिया गया। ईरान के विरोध पर एक-एक अंक दिए गए। इसके बाद भारतीय टीम कोर्ट पर ही बैठ गई तो भारत को 3 अंक दिए गए। इस तरह विवाद के बाद भारत ने जीत हासिल की।

Story Loader