26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asian Para Games 2023: 2010 में जीता था महज एक स्वर्ण, इस बार 29 गोल्‍ड जीतकर स्वदेश लौटेगा दल

Asian Para Games 2023: 13 साल पहले 2010 ग्वांगझाउ पैरा एशियन गेम्स में भारतीय टीम ने महज एक स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन 13 साल बाद चीन के ही हांगझाऊ में भारतीयों ने 29 स्वर्ण समेत कुल 111 पदक जीत कर इतिहास रच दिया।

2 min read
Google source verification
asian-para-games-2023.jpg

2010 में जीता था महज एक स्वर्ण, इस बार 29 गोल्‍ड जीतकर स्वदेश लौटेगा दल।

Asian Para Games 2023: भारतीय पैरा एथलीटों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चीन के हांगझाऊ में संपन्न हुए पैरा एशियन गेम्स में अब तक का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। 13 साल पहले 2010 ग्वांगझोउ पैरा एशियन गेम्स में भारतीय टीम ने महज एक स्वर्ण पदक जीता था, तब जगसीर सिंह ने ट्रिपल जंप एफ-46 कैटेगरी में देश को यह कामयाबी दिलाई थी। लेकिन, 13 साल बाद चीन के ही हांगझाऊ में भारतीयों ने 29 स्वर्ण समेत कुल 111 पदक जीत कर इतिहास रच दिया। खास बात यह है कि तब भारत ने एथलेटिक्स में एकमात्र स्वर्ण पदक जीता था और इस बार भारत को 29 में से 18 स्वर्ण पदक अकेले एथलेटिक्स में हासिल हुए हैं।


नीरज ने भाला फेंक में दिलाया चौथा स्वर्ण

नीरज यादव ने भाला फेंक में भारत को इन खेलों में चौथा स्वर्ण पदक दिलाया। नीरज ने शनिवार को एफ-55 कैटेगरी में 33.69 मीटर के थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने पैरा एशियन गेम्स रेकॉर्ड के साथ यह उपलिब्ध हासिल की। इन खेलों में यह नीरज का दूसरा स्वर्ण पदक है, इससे पहले उन्होंने डिस्कस थ्रो में खिताब जीता था। इसी कैटेगरी में टेक चंद ने 30.36 मीटर के थ्रो के साथ कांस्य पदक जीता। भारत ने इन खेलों में भाला फेंक में चार स्वर्ण समेत कुल नौ पदक जीते हैं।

शतरंज में दर्पण को दोहरी सफलता

दर्पण इनानी ने शतरंज में दो स्वर्ण पदकों के साथ अपना अभियान समाप्त किया। दर्पण ने यहां पुरुषों की बी-1 कैटेगरी में और फिर सौंदर्य कुमार प्रधान व अश्विन मकवाना के साथ मिलकर इसी कैटेगरी की टीम स्पर्धा में बाजी मारी। इस तरह भारत ने शतरंज में दो स्वर्ण, दो रजत व दो कांस्य समेत कुल आठ पदक जीते।

इन खेलों में जीते पदक

एथलेटिक्स: 55

बैडमिंटन: 21

तीरंदाजी: 07

निशानेबाजी: 06

शतरंज: 08

पैरा केनाइंग: 04

पावरलिफि्टंग: 03

जूडो: 02

टेबल टेनिस: 02

नोट: रोइंग, तैराकी व ताइक्वांडो में एक-एक पदक जीते।


भारत 2010 से लेकर अब तक













































सालमेजबानस्वर्णरजतकांस्यकुल पदक
2010ग्वांगझोउ14914
2014इंचियोन3141833
2018जकार्ता15243372
2023हांगझाऊ293151111