
Australian GP 2025: इंग्लैंड के 25 वर्षीय लैंडो नौरिस ने फॉर्मूला वन के 2025 सीजन की जबरदस्त शुरुआत की। उन्होंने रविवार को इस साल की पहली रेस में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलियन ग्रा.प्री फॉर्मूला वन रेस जीत ली। वह पहली बार यहां चैंपियन बने हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपनी टीम मैकलॉरेन को 13 साल के लंबे अंतराल के बाद ऑस्ट्रेलियन ग्रा.प्री में खिताब दिलाया। वहीं, नौरिस ने करियर का कुल पांचवां खिताब जीता और कुल 27वीं बार पोडियम पर जगह बनाई। पिछले साल नौरिस ने यहां तीसरे स्थान पर रहे थे, लेकिन इस बार उन्होंने यहां चैंपियन बनने का सपना पूरा कर लिया।
इस रेस में नौरिस को रेडबुल के दिग्गज ड्राइवर मैक्स वर्रस्टाप्पन को कड़े संघर्ष के बाद पीछे छोड़ा। वर्रस्टाप्पन को दूसरे स्थान से संतुष्ट रहना पड़ा। तीसरे नंबर पर मर्सिडीज के जॉर्ज रसेल रहे। जीत हासिल करने के बाद नौरिस ने कहा कि यह रेस आसान नहीं थी, लेकिन अब वह राहत महसूस कर रहे हैं।
रेसिंग बुल्स और अल्पाइन रेनॉल्ट टीम के लिए ऑस्ट्रेलियन ग्रा.प्री बुरे सपने की तरह रही। रेसिंग बुल्स के इसाक एलेक्जेंडर दूसरे टर्न पर ही अपनी कार से कंट्रोल खो बैठे। इस कारण फ्रांस के 20 वर्षीय ड्राइवर की कार दीवार से टकरा गई।
अल्पाइन रेनॉल्ट के 22 वर्षीय ऑस्ट्रेलियन ड्राइवर की शुरुआत खराब रही। वह शुरुआती लैप में ही अपनी कार दुर्घटनाग्रस्ट कर बैठे। इसके बाद उन्हें सेफ्टी कार के सहारे ग्रिड में वापस लौटना पड़ा।
Published on:
17 Mar 2025 07:48 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
