
बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप के लिए पांच दिवसीय तैयारी शिविर 4 से 8 फरवरी तक गुवाहाटी के नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में आयोजित किया जाएगा। इसकी जानकारी बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बाई) ने सोमवार को दी।बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 11 से 16 फरवरी तक चीन के किंगदाओ में खेली जाएगी। भारतीय टीम 8 फरवरी की रात को चीन के लिए रवाना होगी। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और पेरिस ओलंपिक सेमीफाइनलिस्ट लक्ष्य सेन 14 सदस्यीय भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे, जिसने 2023 में पिछले संस्करण में कांस्य पदक जीता था।
पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन के अलावा टीम में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के साथ-साथ ओलंपियन एचएस प्रणय और अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं।
बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव संजय मिश्रा ने कहा, "एनसीई अपनी स्थापना के बाद से ही जूनियर खिलाड़ियों को तैयार करने पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। यहां एक सीनियर टीम कैंप की मेजबानी करने से जूनियर खिलाड़ियों को देश के बेहतरीन खिलाड़ियों से सीखने का मौका मिलेगा, साथ ही भारत की शीर्ष प्रतिभाओं को एक साथ प्रशिक्षण देने और इस बड़े टीम इवेंट से पहले टीम बॉन्डिंग का आदर्श माहौल बनाने का मौका मिलेगा।"
उन्होंने कहा, "तकनीकी कौशल के अलावा शिविर को टीम के सदस्यों के बीच अनुशासन, टीम वर्क और खेल भावना के मूल्यों को मजबूत करने के लिए डिजाइन किया गया है। खिलाड़ियों को पूर्ण विकास का अनुभव मिलेगा जो उन्हें आगे की चुनौतियों के लिए तैयार करेगा।"
पीवी सिंधु पिछले साल दिसंबर में अपनी शादी के बाद अंतरराष्ट्रीय सर्किट पर एक नई शुरुआत करना चाहेंगी। वह गुवाहाटी में अत्याधुनिक एनसीई सेंटर में टीम के साथ प्रशिक्षण लेंगी।
सात्विक और चिराग भी टीम के सामंजस्य को बढ़ावा देने के लिए एक नए वातावरण में प्रशिक्षण का लाभ उठाने का लक्ष्य रखेंगे। सभी सदस्यों के बीच जुड़ाव, रणनीति बनाना और एक मजबूत टीम गतिशीलता बनाना आगामी टीम स्पर्धाओं में उनकी सफलता की कुंजी होगी।
पुरुष- लक्ष्य सेन, एचएस प्रणय, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी, ध्रुव कपिला, एमआर अर्जुन, सतीश कुमार के
महिला- पीवी सिंधु, मालविका बंसोड़, गायत्री गोपीचंद, ट्रीसा जॉली, अश्विनी पोनप्पा, तनिषा क्रैस्टो, आद्या वरियाथ
Updated on:
03 Feb 2025 06:00 pm
Published on:
03 Feb 2025 05:59 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
