19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे गर्ल सिंधु का शानदार सफर जारी, इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

आज भारतीय शीर्ष शटलर पीवी सिंधु अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही है। इस मौके पर उन्होंने इंडोनेशिया ओपन में जीत दर्ज किया है।

2 min read
Google source verification
sindhu

बर्थडे गर्ल सिंधु का शानदार सफर जारी, इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली। जकार्ता में जारी इंडोनेशिया ओपन में भारतीय शीर्ष महिला शटलर पीवी सिंधु का शानदार प्रदर्शन जारी है। सिंधु ने आज एक अहम मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पीवी सिंधु के साथ-साथ पुरुष खिलाड़ी एच.एस. प्रणॉय ने भी गुरूवार को अपने मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। अपना 23वां जन्मदिन बना रही रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने जापान की आया ओहोरी को 21-17, 21-14 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सिंधु ने वर्ल्ड नंबर-17 ओहोरी को 36 मिनट में पराजित किया। अपने जन्मदिन पर मिली इस जीत से सिंधु को खुद को एक बड़ा तोहफा दिया।

बिंगजियाओ से होगा सामना-
जापान की आया ओहोरी को मात देकर क्वार्टर फाइनल में पहुंची पीवी सिंधु का सामना अब चीन की ही बिंगजियाओ से होगा। आज के मैच में मिली जीत के साथ ही सिंधु ने ओहोरी के खिलाफ अब अपना करियर रिकॉर्ड 5-0 कर लिया है। यहां एक बात और बता दें कि बिंगजियाओ के खिलाफ सिंधु का पलरा काफी भारी है। सिंधु औऱ बिंगजियाओ के बीच अबतक पांच मुकाबले हुए है। जिसमें पांचों बार सिंधु ने जीत दर्ज की है।

जु वेई वांग को प्रणॉय ने पछाड़ा-
इंडोनेशिया ओपन में सिंधु की जीत के साथ-साथ भारतीय पुरूष शटलर एच एस प्रणॉय ने चीनी दिग्गज जु वेई वांग को पटखनी देने में कामयाबी हासिल की। बता दें कि प्रणॉय ने इससे पहले लिन डेन पर जीत दर्ज कर की थी। जो कि इस टूर्नामेंट की बड़ी उलटफेर था। आज के मैच में मिली जीत के साथ प्रणॉय भी क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुके है। आठवी सीड प्रणॉय ने चीनी ताइपे के जु वेई वांग को तीन गेमों में तक चले एक घंटे के मुकाबले में 21-23, 21-15, 21-13 से हराया। क्वार्टर फाइनल में प्रणॉय का सामना चीन के शी युकी से होगा।