20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलेशिया ओपन: ली चोंग वेई और ताई जु यिंग ने जीता खिताब

मलेशिया ओपन के फाइनल में ली चोंग वेई ने जीत हासिल करते हुए 12वीं बार इस टाइटल को जीतने में कामयाबी हासिल की।

2 min read
Google source verification
lee

मलेशिया ओपन: ली चोंग वेई और ताई जु यिंग ने जीता खिताब

नई दिल्ली। मलेशिया के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी ली चोंग वेई ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आखिरकार रविवार को 12वां मलेशिया ओपन खिताब अपने नाम कर लिया। इस खिताब को जीतने के साथ ही इस टूर्नामेंट को सबसे अधिक बार जीतने का रिकॉर्ड भी वेई ने अपने नाम किया है। वर्ल्ड नम्बर-6 वेई ने पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में जापान के वर्ल्ड नम्बर-11 केंटो मोमोटा को एक घंटे और 11 मिनट तक चले मैच में 21-17, 23-21 से मात देकर खिताबी जीत हासिल की।

सबसे ज्यादा बार खिताब पर जमाया है कब्जा-

ली चोंग वेई ने मलेशिया ओपन बैडमिंटन का खिताब सबसे ज्यादा बार अपने नाम पर किया है। वेई एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 10 से अधिक बार मलेशिया ओपन का खिताब अपने नाम किया है। उनके अलावा, सिंगापुर के वोंग पेंग सून ने कुल आठ बार इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत हासिल की है।

ताई जु यिंग तीसरी बार जीती खिताब-

चीन की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हे बिंगजियाओ को मात देकर ताइवान की दिग्गज खिलाड़ी ताई जु यिंग ने मलेशिया ओपन का खिताब अपने नाम किया। यिंग ने अपने करियर का तीसरा मलेशिया ओपन खिताब जीता है। उन्होंने पिछले साल भी इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया था।

सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी सिंधु-

सेमीफाइनल में भारत की अग्रणी महिला बैडमिटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को हराकर फाइनल में प्रवेश करने वाली वर्ल्ड नम्बर-1 यिंग ने रविवार को खिताबी मुकाबले में बिंगजाओ को केवल 35 मिनट में सीधे गेम में 22-20, 21-11 से हराकर जीत हासिल की। यिंग ने साल 2013 में भी मलेशिया ओपन का खिताब अपने नाम किया था।

भारत के लिए रही निराशा-

इस बार मलेशिया ओपन में भारतीय शटलरों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु सेमीफाइल में हार कर बाहर हो गई थी। वहीं पुरूष वर्ग में किंदाबी श्रीकांत का सफर भी सेमीफाइनल में ही समाप्त हो गया था।