1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बर्थडे गर्ल पीवी सिंधु को जीत के बाद मिला एक और खास तोहफा

अपना 23वां जन्मदिन बना रही रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने जापान की आया ओहोरी को 21-17, 21-14 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

2 min read
Google source verification

image

Prabhanshu Ranjan

Jul 05, 2018

pv sindhu

बर्थडे गर्ल पीवी सिंधु को जीत के बाद मिला एक और खास तोहफा

नई दिल्ली । बर्थडे गर्ल और रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीतने वाली भारत की पी.वी. सिंधु विश्व बैडमिटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) की गुरुवार को जारी महिलाओं की ताजा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर ही कायम हैं। वहीं सायना नेहवाल और श्रीकांत को नई रैकिंग में फायदा हुआ है।

बर्थडे के दिन जीत के साथ दो गुनी हुई खुशी
इसके पहले वल्र्ड नंबर-3 पीवी सिंधु और एच.एस. प्रणॉय ने आज अपने-अपने मुकाबले जीतकर इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि सायना नेहवाल और समीर वर्मा हार के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गए। अपना 23वां जन्मदिन बना रही रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने जापान की आया ओहोरी को 21-17, 21-14 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सिंधु ने वल्र्ड नंबर-17 ओहोरी को 36 मिनट में पराजित किया।

सायना को मिला फायदा
सायना एक स्थान का फायदा हुआ है और वह अब नौवें स्थान पर आ गई हैं। सायना हालांकि गुरुवार को ही मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में जापान की अकाने यामागुची से मात खाकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं।देश की उभरती हुई वैष्णवी रेड्डी जक्का को भी ताजा रैंकिंग में फायदा हुआ है। वह अब 53वें स्थान पर आ गई हैं जबकि श्री कृष्ण कुद्रावल्ली छह स्थान नीचे खिसक कर 78वें स्थान पर पहुंच गई हैं। दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली रुतविका शिवानी गाड्डे तीन स्थान की छलांग के साथ 90वें स्थान पर आ गई हैं।

पुरुष खिलाड़ियों की रैंकिंग
पुरुष एकल में श्रीकांत अब पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय खिलाड़ी को हालांकि इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में ही जापान के केंटो मोमोटा के हाथों हार झेलनी पड़ी थी। मोमोटा ने ही इंडोनेशिया ओपन के सेमीफाइनल में श्रीकांत के सफर को रोका था। एच.एस. प्रणॉय को हालांकि एक स्थान का नुकसान हुआ है। वह 14वें स्थान पर आ गए हैं जबकि समीर वर्मा और बी.साई.प्रणीथ को 20वां और 21वां स्थान मिला है। पुरुष युगल में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दो स्थान की छलांग के साथ 21वें स्थान पर आ गई है। मनु अत्री और बी.सुमिथ रेड्डी की जोड़ी इस समय 28वें स्थान पर है।महिला युगल में अश्विनी पोन्प्पा और एन.सिक्की रेड्डी 26वें स्थान पर है।