Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार्लसन का बड़ा दावा, यदि गुकेश शुरुआत में इस तरह खेलें तो बन जाएंगे विश्व चैंपियन

भारतीय खिलाड़ी डी गुकेश को अगले महीने चीन के डिंग लिरेन से विश्व चेस चैंपियन के लिए मुकाबला खेलना है। पूर्व विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि यदि गुकेश शुरुआत से ही आक्रामक खेलने में सफल रहे तो उन्हें विश्व चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता।

2 min read
Google source verification

भारत के 18 वर्षीय युवा शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश को अगले महीने चीन के दिग्गज खिलाड़ी डिंग लिरेन के साथ विश्व चैंपियनशिप का मुकाबला खेलना है। भारतीय खिलाड़ी के पास 18वां विश्व चैंपियन बनने का शानदार मौका है। नॉर्वे के पूर्व विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि यदि गुकेश शुरुआत से ही आक्रामक खेलने में सफल रहे तो उन्हें विश्व चैंपियन बनने से कोई नहीं रोक सकता। हालांकि उन्होंने कहा कि यह भिड़ंत काफी रोमांचक होगी और दोनों खिलाड़ियों को अपना शीर्ष प्रदर्शन करना होगा।

भारतीय खिलाड़ी अपनाए यह रणनीति

कार्लसन ने कहा, जाहिर तौर पर गुकेश विश्व चैंपियन बनने के प्रबल दावेदार हैं। यदि गुकेश शुरुआत से ही डिंग लिरेन पर हमला करते हैं तो वह बिना किसी परेशानी के मैच जीत जाएंगे। लेकिन यदि मैच लंबा चला तो यह डिंग लिरेन के लिए ज्यादा फायदेमंद रहेगा।

इन कमजोरियों से पार पाना होगा

पूर्व विश्व चैंपियन कार्लसन ने कहा कि गुकेश की कुछ कमजोरियां हैं, जिससे उन्हें पार पाना होगा। कार्लसन ने कहा, गुकेश कुछ मैचों में कमजोर हैं। हाल ही में उन्हें यूरोपियन क्लब कप में क्लासिकल मैच गंवाना पड़ा। उनके अंदर काबिलियत बहुत है लेकिन आत्मविश्वास की थोड़ी कमी है। उन्हें अपना आत्मविश्वास मजबूत करना होगा, जिससे उन्हें मैच जीतने में मदद मिलेगी।

तो बन जाएंगे सबसे युवा विश्व चैंपियन

18 वर्षीय गुकेश यदि मौजूदा चैंपियन डिंग लिरेन को हरा देते हैं तो वह इतिहास के सबसे युवा विश्व चैंपियन बन जाएंगे। अभी यह रेकॉर्ड पूर्व रूसी ग्रैंडमास्टर गैरी कास्पारोव के नाम है, जो 1985 में 22 साल की उम्र में विश्व चैंपियन बने थे।

14 गेम के बाद निकलेगा परिणाम

1) गुकेश और डिंग लिरेन के बीच विश्व चैंपियनशिप मुकाबला सिंगापुर में 25 नवंबर से 13 दिसंबर तक खेला जाएगा।
2) इस मुकाबले में कुल 14 बाजियां खेली जाएंगी। सर्वाधिक बाजी जीतने वाला खिलाड़ी चैंपियन बनेगा।
3) 32 वर्षीय लिरेन पिछले साल रूस के इयान नेपोम्नियाचची को हराकर विश्व चैंपियन बने थे।

इतनी मिलेगी इनामी राशि

1.68- करोड़ रुपए प्रत्येक बाजी जीतने पर खिलाड़ी को मिलेंगे
10.93- करोड़ रुपए चैंपियन बनने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे
10.09- करोड़ रुपए उपविजेता रहने वाले खिलाड़ी को मिलेंगे