
फुझोऊ। चाइना ओपन में गुरुवार का दिन भारतीय शटलरों के लिए कभी खुशी, कभी गम देने वाला रहा। शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु दूसरे दौर में जीत कर क्वार्टरफाइनल में पहुंचने में सफल रही। जबकि राष्ट्रीय चैंपियनशिप में महिला और पुरूष वर्ग के विजेता सायना नेहवाल और एच एस प्रणय हार कर बाहर हो गए। विश्व की नंबर दो खिलाड़ी पीवी ङ्क्षसधु ने गुरूवार को दूसरे राउंड में चीन की हान यूई को 21-15, 21-13 से हराने में सफल रही। चाइना ओपन के पहले दौर में सिंधु को जीतने के कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी, लेकिन दूसरे दौर में वे आसानी से जीत गई। सिंधु और चीन की हान के बीच दूसरे दौर का मुकाबला 40 मिनट में ही समाप्त हो गया। अब क्वार्टरफाइनल में सिंधु का सामना चीन की गाव फांगजी से होगा।
फांगजी से होगा सिंधु का अगला मुकाबला
89वीं रैंकिंग की फांगजी सिंधु के खिलाफ पहली बार उतरेगी। ऐसे में सिंधु के लिए ये मुकाबला आसान होगा। इससे पहले विश्व में 11वें नंबर की खिलाड़ी सायना को पांचवीं सीड जापान की अकाने यामागुची के हाथों हार कर बाहर होना पड़ा। अकाने और सायना के बीच ३७ मिनटों तक चले मुकाबले में सायना 18-21, 11-21 से लगातार गेमों में अपनी चुनौती गंवा बैठी। वहीं पुरूष वर्ग में भी भारतीय बैडमिंटन प्रेमियों को निराशा हाथ लगी। पुरूष एकल के दूसरे दौर में एच एस प्रणय हांगकांग के ली चियूक यियू ने 42 मिनट में 21-19, 21-17 से आसानी से पराजित किया जो फिलहाल रैंकिंग में उनसे 40 स्थान नीचे 50वीं रैंकिंग पर हैं।
साल में चौथी बार हारीं सायना
भारत की स्टार महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल जापान की अकाने यामागुची से इस साल चौथीं बार हार गई। इस हार के साथ ही सायना और यामागुची का करियर रिकार्ड 4-1 हो गया है। चाइना ओपन से पहले सायना मलेशिया ओपन, डेनमार्क ओपन और फ्रेंच ओपन में यामागुची से हार चुकी हैं।
प्रणय पहली बार टॉप-10
चाइना ओपन में एच एस प्रणय भले ही हार कर बाहर हो गए हो, लेकिन इस हार से उनकी रैंकिंग पर कोई असर नहीं पड़ा है। राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में किंदाबी को मात देने वाले एच एस प्रणय पहली बार विश्व रैंकिंग में टॉप-10 में पहुंच गये। प्रणय ने अपने रैंकिंग में एक स्थान का सुधार किया और अब वह दसवें स्थान पर आ गए है। किदाम्बी श्रीकांत अब भी दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। महिला एकल में पीवी ङ्क्षसधु का दूसरा और सायना नेहवाल का 11वां स्थान बरकरार है।
Published on:
16 Nov 2017 11:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
