scriptCWG 2018: वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत फाइनल में, ली चोंग वेई ने थामा प्रनॉय का सफर | CWG 2018: WORLD NO.1 KIDAMBI SRIKANTH REACHES IN FINAL | Patrika News
अन्य खेल

CWG 2018: वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत फाइनल में, ली चोंग वेई ने थामा प्रनॉय का सफर

CWG 2018 में भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत मेंस सिंगल्स के फाइनल में पहुंच गए हैं, प्रनॉय को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

नई दिल्लीApr 14, 2018 / 01:24 pm

Akashdeep Singh

kidambi srikanth
नई दिल्ली। वर्ल्ड नंबर-1 भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के मेंस सिंगल्स वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं जबकि एच.एस. प्रणॉय को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। बैडमिंटन के विमेंस सिंगल्स का गोल्ड मेडल मुकाबला साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के बीच होना है। मेंस डबल्स और विमेंस डबल्स की टीमें भी फाइनल में पहुंची। मिक्स्ड डबल्स की टीम फाइनल में जगह बनाने में असफल रही।

ऑल इंडिया नहीं हो सका मेंस सिंगल्स का मैच
अगर प्रणॉय सेमीफाइनल में जीत जाते तो रविवार को उनका सामना फाइनल में श्रीकांत से ही होता। अब श्रीकांत को फाइनल में मलेशिया के ली चोंग वेई से भिड़ना है जिन्होंने प्रणॉय को मात दी। श्रीकांत ने पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड के राजीव ओसफ को 21-10, 21-17 से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। यह मैच 29 मिनट तक चला। वहीं ली ने 58 मिनट तक चले मैच में प्रणॉय को 21-16, 21-9, 21-14 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 भारत के ही किदाम्बी श्रीकांत से होगा।

विमेंस सिंगल्स में गोल्ड के लिए भिड़ेंगी साइना-सिंधु
भारतीय बैडमिंटन की दो दिग्गज महिला खिलाड़ी सायना नेहवाल और पी.वी. सिंधु के विमेंस सिंगल्स वर्ग के खिताब के लिए रविवार को स्वार्णिम भिड़ंत होगी। दोनों खिलाड़ियों ने शनिवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ यह तय हो गया कि बैडमिंटन में विमेंस सिंगल्स का स्वर्ण और रजत भारत के ही हिस्से आएगा।

मेंस डबल्स की टीम भी फाइनल में
सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने बैडमिंटन की मेंस डबल्स स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय युगल जोड़ी ने सेमीफाइनल में श्रीलंका की डियास सचिन और गोने थिएलेका बुनावानके को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने श्रीलंकाई जोड़ी को 21-18, 21-10 से मात दी। यह मैच 30 मिनट तक चला।

विमेंस डबल्स और मिक्स्ड डबल्स की टीम हारी

अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी बैडमिंटन के विमेंस डबल्स वर्ग के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए हैं।पोनप्पा और सिक्की की जोड़ी को कैरारा स्पोटर्स एरेना में खेले गए सेमीफाइनल मैच में मलेशिया की मेई कुयान चाव और विवियान हो की जोड़ी ने कड़े मुकाबले में 21-17, 15-21, 21-4 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई।यह मैच एक घंटे आठ मिनट तक चला।

Home / Sports / Other Sports / CWG 2018: वर्ल्ड नंबर-1 खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत फाइनल में, ली चोंग वेई ने थामा प्रनॉय का सफर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो