31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CWG 2018: विनेश-सुमित के गोल्ड के साथ कुस्ती में पांच स्वर्ण पदक, साक्षी-सोमवीर को ब्रॉन्ज

CWG 2018 में भारत का कुस्ती में दबदबा कायम है, विनेश और सुमित ने गोल्ड मेडल जीता साथ ही साक्षी और सोमवीर के नाम ब्रोंज मेडल रहा।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Apr 14, 2018

VINESH PHOGAT

नई दिल्ली। गोल्ड कोस्ट कामनवेल्थ खेलों के नौवें दिन भारत की पहलवान विनेश फोगट व सुमित मलिक ने भारत को कुस्ती में गोल्ड मेडल दिलाया।विनेश फोगाट ने महिलाओं की फ्री स्टाइल कुश्ती की 50 किलोग्राम भारवर्ग में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। विनेश ने कनाडा की जेसिका मैक्डोनाल्ड को 13-3 से मात देते हुए गोल्ड पर कब्जा जमाया। सुमित को पुरुषों की फ्री स्टाइल कुश्ती के 125 किलोग्राम भारवर्ग में नाइजीरिया के सिनिवेई बोल्टिक से भिड़ना था, लेकिन नाइजीरियाई खिलाड़ी ने सुमित को वॉकओवर दे दिया और इसी के साथ सुमित ने भी गोल्ड अपने नाम किया। साथ ही साक्षी मालिक और सोमवीर ने कुस्ती में ब्रॉन्ज मेडल जीता।


विनेश के मैच का हाल
विनेश ने आते ही जेसिका को कब्जे में लिया और पटखनी देते हुए चार अंक हासिल किए। उन्होंने अगले दांव में भी चार अंक लिए। इस बीच जेसिका ने भी दो तीन अंक लिए लेकिन विनेश ने अपने अंकों के अंतर को बनाए रखा और अंतर को 10 तक पहुंचा दिया। इस बीच जेसिका के कोच ने चैंलेज किया और विनेश की 10 अंकों की बढ़त को कम कर दिया। हालांकि दूसरे राउंड में विनेश ने अंकों के अंतर को एक बार फिर 10 तक पहुंचा दिया और यहीं रेफरी ने विनेश को तकनीकी तौर पर विजेता घोषित कर दिया।


बिना फाइनल मुकाबला खेले गोल्ड जीत गए सुमित
सुमित ने राउंड रोबिन फारमेट में अपने सभी चार मैच जीतते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया। कनाडा के कोरी जेरविस को रजत मिला जबकि पाकिस्तान के तैयब रजा ने कांस्य जीता।सुमित ने अपने पहले मैच में कैमरून के क्लाउड बियांगा को हराया था। इसके बाद सुमित ने जार्विस को अपने दूसरे मैच में पटखनी दी। तीसरे मैच में सुमित ने रजा को 10-4 के अंतर से हराया और अपने पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा।फाइनल में सुमित को नाइजीरिया के बोल्टिक से भिड़ना था लेकिन वह मुकाबले के लिए मैट पर नहीं आए। ऐसे में सुमित को विजेता घोषित किया गया।


साक्षी ने जीता कांस्य, गोल्ड की थी उम्मीद
साक्षी ने महिलाओं की फ्री स्टाइल कुश्ती के 62 किलोग्राम भारवर्ग के मुकाबले में न्यूजीलैंड की टेलर फोर्ड को मात देकर कांस्य पदक अपने नाम किया। साक्षी ने यह मुकाबला अपने मजबूत डिफेंस के दम पर 6-5 से जीता। अंतिम राउंड में टेलर ने साक्षी को पटक दिया था, लेकिन इस दिग्गज पहलवान ने अपने डिफेंस के कारण टेलर को जरूरी अंक नहीं लेने दिए और महज एक अंक के अंतर से ब्रॉन्ज पर कब्जा किया। साक्षी हालांकि इस जीत से खुश नहीं होगीं क्योंकि इन खेलों में उन्हें गोल्ड मेडल की प्रबल दावेदार माना जा रहा था।


कनाडा के पहलवान को हरा सोमवीर ने जीता कांस्य
सोमवीर ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में रोचक मुकाबले में कनाडा के एलेक्जेंडर मूरे को 7-3 से मात देते हुए कांसा हासिल किया। सोमवीर ने मैच का शुरुआत में एक अंक हासिल किया। एलेक्जेंडर ने हालांकि वापसी करते हुए सोमवीर को औरेंज घेरे से बाहर किया और दो अंक लिए। कनाडाई खिलाड़ी के पास 3-1 की बढ़त थी, लेकिन सोमवीर ने वापसी करेत हुए दो अंक लिए और स्कोर बराबर कर लिया। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और लगातार अंक लेकर अपने आप को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया साथ ही अपने मजबूत डिफेंस के दम पर बढ़त को बनाए रखा ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया।