8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Norway Chess Tournament: गुकेश से हार के बावजूद कार्लसन ने जीता खिताब, जानें कैसे बने चैंपियन

Chess Championship: दुनिया के नंबर 2 खिलाड़ी से हारने के बाद डी गुकेश नोर्वे चेस चैंपियनशिप से बाहर हो गए। गुकेश को हराने वाले फैबियानो कारुआना दूसरे स्थान पर रहे।

2 min read
Google source verification
D Gukesh Chess (IANS Photo)

D Gukesh Chess (IANS Photo)

D Gukesh in Norway Chess Championship 2025: दुनिया के नंबर वन चेस खिलाड़ी मैग्नेस कार्लसन ने नोर्वे चेस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। उन्होंने आखिरी मुकाबले में भारत के अर्जुन ऐरिगैसी के साथ ड्रॉ खेला लेकिन टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा अंक हासिल करने के वजह से खिताब अपने नाम कर लिया। फैबियानो कारुआना दूसरे स्थान पर रहे तो डी गुकेश ने तीसरा स्थान हासिल किया। अमरिका के हिकारी नामाकुरा 14 अंकों के साथ चौथे तो भारत के अर्जुन एरिगैसी 13 अंकों के साथ 5वें स्थान पर रहे। बता दें कि

हिकारू नाकामुरा ने क्लासिकल फॉर्मेट में विश्व चैंपियन डी गुकेश पर एक शानदार जीत हासिल की थी। विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी नाकामुरा ने राउंड 3 में गुकेश से अपनी पिछली हार का बदला लेते हुए एक सटीक ​​प्रदर्शन किया। यह परिणाम गति में एक नाटकीय बदलाव को दर्शाता है, खासकर युवा भारतीय प्रतिभा के लिए जो मैग्नस कार्लसन और अर्जुन एरिगैसी के खिलाफ बैक-टू-बैक क्लासिकल जीत के बाद सबसे आगे चल रहे थे।

कैसे बने कार्लसन चैंपियन?

कार्लसन डी गुकेश से हारने के बाद लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे और आखिरी दौर में उन्हें खिताब जीतने के लिए सिर्फ हार से बचने की जरूरत थी। उन्होंने भारत के अर्जुन के खिलाफ मुकाबला बराबर किया और खिताब जीत लिया। दूसरी ओर खिताब के दावेदारों में शामिल डी गुकेश और फैबियानो नाकामुरा आखिरी दौरे पर मुकाबलों में दौर से भटके, जिसकी वजह से उन्हें खिताब से दूर रहना पड़ा।

19 वर्षीय इस साल की शुरुआत में सबसे कम उम्र के विश्व चैंपियन बने थे। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार और संतुलित प्रदर्शन करते हुए परिपक्वता दिखाई है, जिसमें उन्होंने खेल के कुछ सबसे बड़े नामों को हराया है। हालांकि, एक नए जोश से भरे नाकामुरा के खिलाफ, गुकेश ने बीच के खेल में एक महत्वपूर्ण प्यादा संरचना को गलत तरीके से आंकते हुए, अपने प्रतिद्वंद्वी को पहल करने का मौका दिया।

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गेंदबाज को सता रहा डर, फाइनल से पहले अपनी टीम को किया सावधान