24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

World Ranking: पहली बार टॉप-10 में 5 भारतीय शतरंज खिलाड़ी

Chess Junior World Ranking: भारतीय जूनियर शतरंज खिलाडिय़ों ने अपने शानदार प्रदर्शन से विश्व रैंकिंग में दबदबा कायम किया है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ द्वारा जारी जूनियर विश्व रैंकिंग में पांच भारतीय खिलाडिय़ों ने जगह बनाई है।

less than 1 minute read
Google source verification
r_praggnanandhaa.jpg

Chess Junior World Ranking: भारतीय जूनियर शतरंज खिलाडिय़ों ने अपने शानदार प्रदर्शन से विश्व रैंकिंग में दबदबा कायम किया है। मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ द्वारा जारी जूनियर विश्व रैंकिंग में पांच भारतीय खिलाडिय़ों ने जगह बनाई है। शतरंज के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब टॉप-10 में शीर्ष स्थान सहित पांच भारतीय शामिल हैं। प्रग्गनानंदा और गुकेश कनाडा में आगामी कैंडिडेट्स टूर्नामेंट में खेलेंगे। टूर्नामेंट का विजेता विश्व शतरंज चैंपियन लिरेन डिंग (2762) को विश्व खिताब के लिए चुनौती देगा।

लड़कियों में सरयू व दिव्या शीर्ष दस में

लड़कियों की जूनियर विश्व रैंकिंग के शीर्ष दस में भी दो भारतीय खिलाडिय़ों ने जगह बनाई है। सरयू वैलपुला दूसरे स्थान पर हैं और उनके 2444 अंक हैं। वहीं, दिव्या देशमुख 2427 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।

यह भी पढ़ें : पाक को पहला ग्रैंडमास्टर खिताब, जानें कौन हैं मौत के बाद सम्मान पाने वाले मीर सुल्तान


इन भारतीयों ने बिखेरी चमक



































रैंकिंगखिलाड़ीअंक
01आर प्रग्गनानंदा2747
03डी गुकेश2743
06निहाल सरीन2639
07रौनक साधवानी2654
10लियोन ल्यूक मोंडोका2631