30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विश्व चैंपियन चेका से भिड़ेंगे विजेंदर, चेका ने बताया उनको बच्चा

पूर्व विश्व चैंपियन और मौजूदा इंटर कांटिनेंटल सुपर मिडलवेट चैंपियन तंजानिया के फ्रांसिस चेका से विजेंदर की भिड़ंत होगी। मुकाबला त्यागराज स्टेडियम में 17 दिसंबर को लड़ा जाएगा। 

less than 1 minute read
Google source verification

image

atul tiwari

Nov 14, 2016

pro boxing

pro boxer vijender singh

नई दिल्ली। लगातार सात मुकाबले जीतकर अपराजेय चल रहे भारत के सुपरस्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह को अब अपने प्रोफेशनल करियर की सबसे कड़ी चुनौती मिलने जा रही है जब पूर्व विश्व चैंपियन और मौजूदा इंटर कांटिनेंटल सुपर मिडलवैट चैंपियन तंजानिया के फ्रांसिस चेका 17 दिसंबर को उनसे मुकाबला लड़ेंगे। विजेंदर और चेका का यह मुकाबला दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में खेला जाएगा।


चेका पूर्व विश्व चैंपियन और मौजूदा समय में उनके पास इंटर कांटिनेंटल सुपर मिडलवैट चैंपियनशिप खिताब है जो उन्होंने इस वर्ष फरवरी में सर्बिया के गियर्ड जेतोविच को हराकर जीता था। विजेंदर ने इसी वर्ष जुलाई में त्यागराज स्टेडियम में ही ऑस्ट्रेलिया के कैरी होप को हराकर अपना पहला डब्ल्यूबीओ एशिया पैसिफिक सुपर मिडलवेट खिताब जीता था और इस खिताब की बदौलत वह डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में टॉप टेन में पहुंच गए हैं।


चेका का करियर-

-43 मुकाबलों का अनुभव है चेका के पास

-17 नॉकआउट सहित ३२ जीत दर्ज की है

-300 राउंड की फाइट का अनुभव है चेका के पास

विजेंदर का करियर-

-07 मैच का अनुभव है विजेंदर के पास

-06 नॉकआउट सहित सातों फाइट में जीते

-27 राउंड का अनुभव है भारतीय मुक्केबाज के पास


बच्चे हैं विजेंदर : चेका
भारतीय मुक्केबाज को चुनौती देने जा रहे चेका ने बड़बोले अंदाज में कहा, मैं इस बच्चे को मुक्केबाजी का सबक सिखाने के लिए तैयार है। मैं भारत आ रहा हूं और मैं पीछे नहीं हटूंगा। मैंने इस भारतीय मुक्केबाज के बारे में काफी कुछ सुना है और उसे काफी बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि मैं उसे उसकी जगह दिखा दूंगा। चेका ने कहा, मैं जानता हूं कि वह मैनचेस्टर में ट्रेङ्क्षनग करता है। लेकिन इस मुक्केबाज को उसी के देश में पीटकर उसका खिताब छीनने में मजा आएगा।

ये भी पढ़ें

image