17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व विश्व चैंपियन और स्टार एथलीट निकोलस बैट की कार हादसे में मौत

केन्या के स्टार धावक निकोलस बैट की आज कार हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। निकोलस पूर्व में वर्ल्ड चैंपियन रह चुके है।

2 min read
Google source verification
bett

पूर्व विश्व चैंपियन और स्टार एथलीट निकोलस बैट की कार हादसे में मौत

नई दिल्ली। जीवन की सबसे बड़ी सच्चाई मौत को माना गया है। कहा जाता है कि आप पूरे जीवन चाहे कुछ भी कर ले, लेकिन जब आपका अंत समय आएगा, तो आपका जोर नहीं चलेगा। यह बात राहचलते आम इंसान के साथ-साथ ओलम्पिक जैसे टूर्नामेंट में ट्रैक पर अपना जलवा बिखेड़ने वाले एथलीटों पर भी लागू होती है। आज यह बात एकबार फिर साबित हो गई। बुधवार को केन्या के स्टार एथलीट और पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रहे निकोलस बैट की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। बैट के निधन पर अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) शोक जताया है। बताते चले कि बाधा दौड़ में केन्या के पूर्व विश्व चैम्पियन बैट की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में फाइनल तक पहुंचे थे बैट-

हाल ही में राष्ट्रमंडल खेलों में बैट ने 400 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल में प्रवेश किया था। 28 वर्षीय बैट नाईजीरिया में हुई अफ्रीकी चैम्पियनशिप से केन्या लौटे ही थे, जब वह नांदी नाम की जगह में दुर्घटना का शिकार हो गए। ट्विटर के जरिए आईएएएफ ने बैट के निधन पर शोक जताते हुए कहा, "केन्या के 2015 में 400 मीटर बाधा दौड़ के चैम्पियन रहे एथलीट बैट के निधन की खबर सुनकर आईएएएफ शोक में है। उनकी मंगलवार को एक कार दुर्घटना में मौत हो गई।"

2015 में स्वर्ण पदक पर जमाया था कब्जा-

साल 2015 में बैट ने चीन के बीजिंग में आयोजित विश्व चैम्पियनशिप में इतिहास कायम किया था। वह 400 मीटर बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले पहले केन्याई एथलीट बने थे। उन्होंने इस स्पर्धा को पूरा करने में 47.79 सेकेंड का समय लिया था। केन्या के खेल मंत्री राशिद एचेसा ने ट्वीट के जरिए बैट के परिवार के साथ संवेदना जाहिर की है। निकोलस अपनी रफ्तार के कारण पूरी दुनिया में जाने जाते थे। लेकिन इनकी इस असमय हुई मौत से प्रशंसकों के साथ-साथ एथलीट भी सदमे में है।