
Khali kissing scene
नई दिल्ली। डबल्यूडबल्यूई के पहलवान खली ऊर्फ दलीप सिंह राणा ने अपने किसिंग सीन को लेकर एक नया खुलासा किया है। खली ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि जब उनकी पत्नी ने उन्हें डबल्यूडबल्यूई के सैमगेंट किस कैम में रेसलर्स और किसी महिला को किस करते देखा तो उन्हें तुरंत घर पर आने के लिए कहा।
खली ने कहा कि यह देखने के बाद उनकी पत्नी चाहती थी कि वो तुरंत घर लौट आए। खली का कहना है कि वह जो काम करते हैं वो पूरी ईमानदारी से करते हैं। इसमें शर्माने और घबराना की कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि, मैनें पुलिस और मजदूरी की नौकरी भी की है और वो भी पूरी काफी मेहनत से की है। इसी तरह मैंने फाइटिंग की तो वो भी मेहनत से की, जैसा कि मैनें किस स्टंट में किया। खली ने अपने बयान में कहा कि वो उनके डबल्यूडबल्यूई चैम्पियनशीप में किए गए उनके प्रोफेशनल कमिटमेंट का ही एक हिस्सा था।
Published on:
17 Dec 2015 06:24 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
