नई दिल्ली। मलेशिया में पाकिस्तान को फाइनल में हराकर एशियन चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान पीआर श्रीजेश सोमवार देर रात यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर उतरने के बाद उस समय नाराज हो गए, जब एयरलाइंस ने उनके पास अतिरिक्त वजन होने की बात कहते हुए फाइन लगा दिया।
एयर एशिया एयरलाइंस के जरिए सफर कर रहे श्रीजेश ने 1500 रुपये के जुर्माने वाली रसीद को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया और पूछा कि एयरलाइंस ने मेरे स्पोट्र्स बैग पर जुर्माना लगाया है, जिसका वजन 15 किग्रा से भी कम था। क्या वे मुझसे उम्मीद कर रहे हैं कि मैंने मेकअप किट रखी हुई है? क्या मजाक है?
श्रीजेश के इस ट्वीट के पोस्ट होने के बाद खेल प्रेमियों ने जमकर अपनी भड़ास निकाली और एयर एशिया के अधिकारियों को खूब कोसा। कई लोगों ने इसे चैंपियन टीम का अपमान बताते हुए एयर एशिया के अधिकारियों से माफी मांगने की मांग की। साथ ही लोगों ने इसे खूब रिट्वीट भी किया और दूसरे लोगों से भी एेसा करने की अपील की।