17 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

4 Nation Series: भारतीय जूनियर पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया का निकाला दम, एकतरफा मुकाबले में किया चारों खाने चित्त

भारतीय टीम के लिए शारदानंद तिवारी, सौरभ आनंद कुशवाहा और आमिर अली ने गोल किए, जबकि ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र गोल ओलिवर विल ने किया।

Mens Junior Hockey team (Photo-IANS)
Mens Junior Hockey team (Photo-IANS)

भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने बर्लिन के ब्लाउ वीस स्टेडियम में 4 नेशन टूर्नामेंट में अपने दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से जीत दर्ज की। भारत के लिए शारदानंद तिवारी ने 15वें मिनट, सौरभ आनंद कुशवाहा ने 36वें मिनट और आमिर अली ने 43वें मिनट में गोल दागे। ऑस्ट्रेलिया के लिए एकमात्र गोल ओलिवर विल ने 55वें मिनट में किया। भारत ने मैच की शुरुआत दमदार तरीके से की और 15वें मिनट में शारदानंद तिवारी ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। पहले हाफ के बाकी समय में दोनों टीमों ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन कोई भी टीम फिर से गतिरोध को नहीं तोड़ पाई और भारत मामूली बढ़त के साथ दूसरे हाफ में पहुंच गया।

तीसरे क्वार्टर में किए लगातार 2 गोल

भारत ने तीसरे क्वार्टर में लगातार दो गोल करके अपनी लय बनाए रखी। 36वें मिनट में सौरभ आनंद कुशवाहा ने ऑस्ट्रेलियाई गोलकीपर को छकाते हुए महत्वपूर्ण फील्ड गोल करके भारत की बढ़त को और मजबूत किया। कुछ ही क्षणों बाद, 43वें मिनट में, आमिर अली ने विजयी टीम के लिए एक और फील्ड गोल करके भारत को जीत के और करीब पहुंचा दिया। मैच के अंतिम क्वार्टर में, ऑस्ट्रेलिया ने भी पांच मिनट शेष रहते ओलिवर विल के फील्ड गोल की बदौलत गोल करने में सफलता पाई, लेकिन वे दो और गोल नहीं कर पाए और भारत ने मुकाबला जीत लिया।

टूर्नामेंट में राउंड-रॉबिन प्रारूप है, जिसमें भाग लेने वाली चार टीमें - भारत, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया और स्पेन - पूल चरण में एक-एक बार आमने-सामने होंगी। ग्रुप मैचों के अंत में शीर्ष दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी, जबकि शेष टीमें तीसरे/चौथे स्थान के लिए प्लेऑफ में भाग लेंगी। भारत का अगला मुकाबला 24 जून को इसी स्थान पर स्पेन से होगा।

ये भी पढ़ें: नहीं रहे इंग्लैंड के ये पूर्व तूफानी गेंदबाज, बीमारी ने ले ली जान, क्रिकेट जगत में पसरा मातम