30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CWG 2018 HOCKEY: आखिरी सात सेकेंड में पाकिस्तान के खिलाफ जीत गवां बैठा भारत, मैच 2-2 से ड्रा

CWG 2018, गोल्ड कोस्ट में मेंस हॉकी मैच में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला बराबरी पर खत्म हुआ।

2 min read
Google source verification
hockey match

नई दिल्ली। गोल्ड कोस्ट में हो रहे 21वें कामनवेल्थ खेलों में शनिवार को तीसरे दिन भारत और पाकिस्तान हॉकी टीम के बीच खेला गया पूल-बी का पहला मैच 2-2 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ। भारतीय टीम इस मैच में आखिरी 10 सेकंड से पहले 2-1 के बढ़त पर थी।आखिरी सेकंडों में मिले पेनल्टी कार्नर पर पाकिस्तान ने गोल कर मैच को बराबरी पर खत्म किया। इस प्रतियोगिता में भारतीय पुरुष हॉकी टीम पूल बी में पाकिस्तान, मलेशिया, वेल्स और इंग्लैंड के साथ शामिल है।


आखिरी सात सेकंड में हुए गोल से मैच बराबरी पर छूटा
शुरुआत से ही भारतीय टीम ने आक्रामक तेवर अपनाए हुए थे।दिलप्रीत सिंह ने पहले क्वार्टर के 13वें मिनट में गोल दागकर भारत को बढ़त में ला दिया था। फिर हरमनप्रीत सिंह ने भारत को दूसरे क्वार्टर में मिले पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर भारत की बढ़त को 2-0 कर दिया था। पाकिस्तान ने मैच में वापसी करते हुए 38वें मिनट में इरफान जूनियर के जरिए गोल दागा। भारत की जीत और मैच खत्म होने में केवल 7 सेकंड बाकी थे। पाकिस्तान को आखिरी 7 सेकंड में पेनाल्टी कार्नर मिला और अली मुबशार ने पेनाल्टी को गोल में तब्दील किया। इस गोल के साथ मैच बराबरी पर खत्म हुआ।


पहले क्वार्टर में भारत ने बनाई १-० की लीड
भारत ने शुरुआती मिनटों में ही पाकिस्तानी खेमे में हमले बोले और दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान ने जल्द ही भारत को पीछे कर दिया। कुछ देर बाद दोनों टीमें बराबरी का खेल खेल रही थीं। दोंने टीमों की दाहिनी पंक्ति मजबूत नजर आ रही थी और यहीं से गोल करने की फिराक में थीं। पहली सफलता भारत के हिस्से आई 13वें मिनट में भारत ने पाकिस्तानी खेमे में हमला बोला। सुनील ने इस बार भी दाहिने कोने से नेट के करीब गेंद को भेजा जहां खड़े युवा खिलाड़ी दिलप्रीत ने गेंद को दिशा भर दिखाते हुए भारत को 1-0 से आगे कर दिया। अगले ही मिनट भारत को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला लेकिन रूपिंदर पाल सिंह उसे गोल में बदलने का मौका गंवा दिया।

दूसरे क्वार्टर में पाकिस्तान दो गोलों से पिछड़ा
दूसरे क्वार्टर में भारत हावी रहा। 19वें मिनट में उसे लगातार दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन पहला प्रयास जाया गया। दूसरे प्रयास में हरमनप्रीत ने गोल कर भारत को 2-0 से आगे कर दिया। इसी बीच भारत के आकाशदीप और पाकिस्तान के मुहम्मद फैजल कादिर को पीला कार्ड मिला। 25वें मिनट में पाकिस्तान को पहला पेनाल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन श्रीजेश उसकी राह में रूकावट बन गए। एक मिनट बाद उसे दोबारा पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस बार भी श्रीजेश गोल रोकने में सफल रहे।

तीसरे और चौथे क्वार्टर में पाकिस्तान ने एक-एक गोल किया
पाकिस्तान की बराबरी की कोशिश तीसरे क्वार्टर में रंग लाई। 38वें मिनट में इरफान जूनियर पाकिस्तान का खाता खोलने में सफल रहे। आखिरी क्वार्टर में पाकिस्तान को दो पेनाल्टी कॉर्नर और मिले जिसका फायदा वो उठा नहीं पाई। मैच समाप्ति की ओर था और तभी पाकिस्तान ने भारतीय खेमे में हमला बोला। गेंद भारतीय डिफेंडर के टखने से टकराई और पाकिस्तान ने रैफरल मांगा जो सफल रहा। पाकिस्तान इस पर गोल नहीं कर पाई और उसने एक बार फिर रैफरल मांगा जिस पर उसे आंठवां पेनाल्टी कॉर्नर मिला और इस बार अली ने श्रीजेश को छका कर मैच बराबरी पर समाप्त कर दिया।