28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CWG 2018: पाकिस्तान का सूपड़ा साफ करने के बाद, स्कॉटलैंड से भी 5-0 से जीती भारतीय बैडमिंटन टीम

गोल्ड कोस्ट कामनवेल्थ खेलों में भारतीय बैडमिटन टीम ने मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता के अपने अंतिम ग्रुप मैच में स्कॉटलैंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी।

2 min read
Google source verification
INDIAN BADMINTON TEAM

नई दिल्ली। गोल्ड कोस्ट में हो रहे 21वें कामनवेल्थ खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को भारतीय बैडमिटन टीम ने मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता के अपने अंतिम ग्रुप मैच में स्कॉटलैंड को 5-0 से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम ने इससे पहले गुरुवार को इस प्रतियोगिता में श्रीलंका और पाकिस्तान को हराने के साथ ही क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया था। भारत ने पाकिस्तान और श्रीलंका को भी 5-0 के ही अंतर से हराया था।

मेंस और विमेंस सिंगल्स में जीतीं साइना और किदाम्बी
स्कॉटलैंड के खिलाफ मिक्स्ड टीम प्रतियोगिता का पहला मैच विमेंस सिंगल्स वर्ग का था जिसमें लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना नेहवाल ने जूली मेकफरसन को सीधे गेमों में 21-14, 21-12 से मात दी। इससे भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त ली। इसके बाद, मेंस सिंगल्स वर्ग में खेले गए दूसरे मैच में वर्ल्ड नम्बर-2 किदांबी श्रीकांत ने स्कॉटलैंड के किरान मेरिलेस को सीधे गेमों 21-18, 21-2 से हराकर भारतीय टीम को 2-0 से आगे कर दिया।

मेंस और विमेंस डबल की टीमें भी आसानी सी जीतीं
एन. सिक्की रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने विमेंस डबल्स के तीसरे मैच में स्कॉटलैंड की कस्र्टी गिलमोर और एलेनोर ओडोनेल की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-8, 21-12 से हरा भारत को 3-0 की बढ़त दिला दी। मेंस डबल्स वर्ग के मैच में सात्विकसाईराज रंकी रेड्डी और चिराग चंद्रशेखर की जोड़ी ने पैट्रिक मैकहग और एडम हॉल की स्कॉटलैंड की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-16, 21-19 से हराया। इससे भारत ने अपनी बढ़त को 4-0 कर लिया।

मिक्स्ड डबल्स के मैच में भी भारत ने दर्ज की आसान जीत
मैच के आखिरी मुकाबले में प्रणव जैरी चोपड़ा और सिक्की ने मिक्स्ड डबल्स के मैच में स्कॉटलैंड की मार्टिन और जूली की जोड़ी को 21-17, 21-15 सीधे गेमों से हराकर भारत को 5-0 से जीत दिलाई। भारत को अभी तक तीनो ही टीमों से कुछ खास चुनौती नहीं मिली है। भारत बैडमिंटन मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल की प्रमुख दावेदार है।