
HIF Series: भारतीय हॉकी टीम की शानदार जीत, उज्बेकिस्तान को 10-0 से धोकर सेमीफाइनल पहुंची
भुवनेश्वर। भारतीय हॉकी टीम ने FIH Series के अपने आखिरी पूल मैच में उज्बेकिस्तान को शानदार तरीके से 10-0 पराजित कर दिया। जीत के अंतर ने भारतीय हॉकी के स्वर्णिम दिनों की याद भी ताजा कर दी। इस जीत के साथ ही भारत प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में भी पहुंच गया।
लीग में पहले स्थान पर रहना चाहते थे भारतीय कप्तान
उज्बेकिस्तान पर शानदार जीत के बाद भारतीय हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने खुशी प्रकट की। उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की रणनीति अपनी लीग में पहले स्थान पर रहना था ताकि खिलाड़ियों को एक दिन का आराम मिल सके। इसके साथ ही सेमीफाइनल की तैयारी भी बेहतर ढंग से की जा सकेगी।
भारतीय खिलाड़ियों ने मैच को एकतरफा बनाया
इससे पहले उज्बेकिस्तान के खिलाफ भारत की जीत करीब-करीब तय ही मानी जा रही थी, लेकिन आकाशदीप, मनदीप सिंह और वरुण कुमार ने ताबड़तोड़ गोल करके मैच को एकतरफा बना दिया। भारत के लिए आकाशदीप ने जहां तीन गोल किए, वहीं वरुण औऱ मनदीप ने दो-दो गोल ठोके। इनके अलावा अमित रोहिदास, नीलकांत शर्मा और गुरसाहिबजीत सिंह ने भी एक-एक गोल करके भारत की शानदार जीत में अपना योगदान दिया।
वरुण ने मैच के चौथे मिनट में ही गोल ठोका
मैच के 11 मिनट में भी आकाशदीप ने गोल ठोककर अपने इरादे दिखा दिए थे। फिर उन्होंने मैच के 26वें और 53वें मिनट भी शानदार गोल दागकर उज्बेकिस्तान को बैकफुट पर धकेल दिया। वरुण भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने मैच के चौथे और 22वें मिनट में उज्बेकिस्तानी डिफेंस को भेदते हुए शानदार गोल किए।
Updated on:
11 Jun 2019 06:39 pm
Published on:
11 Jun 2019 06:10 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
