1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में लक्ष्य सेन और पीवी सिंधू के सामने कड़ी चुनौती, जानिए कब और कहा देख सकते हैं टूर्नामेंट

महिला एकल विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सिंधु अपने पहले राउंड में बुल्गारिया की विश्व नंबर 66 और दो बार की यूरोपीय जूनियर चैंपियन कलोयाना नलबंतोवा से भिड़ेंगी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु पूर्व विश्व चैंपियन भी रह चुकी हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Siddharth Rai

Aug 25, 2025

BWF World Championship 2025 PV Sindhu

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु (Photo - BFI)

BWF World Championships: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और लक्ष्य सेन फ्रांस के पेरिस में सोमवार से शुरू हो रहे बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में भारतीय दल की अगुवाई करेंगे। बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा आयोजित यह प्रतियोगिता बैडमिंटन की सबसे प्रतिष्ठित चैंपियनशिप मानी जाती है। यह ओलंपिक वर्षों को छोड़कर हर वर्ष आयोजित होती है। यह टूर्नामेंट सिंधु के लिए मौजूदा सीजन को संभालने का बड़ा अवसर है।

महिला एकल विश्व रैंकिंग में 15वें स्थान पर काबिज सिंधु अपने पहले राउंड में बुल्गारिया की विश्व नंबर 66 और दो बार की यूरोपीय जूनियर चैंपियन कलोयाना नलबंतोवा से भिड़ेंगी। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु पूर्व विश्व चैंपियन भी रह चुकी हैं। उन्होंने 2019 में महिला एकल का खिताब जीता था। इससे पहले वे लगातार दो वर्षों 2017 और 2018 में उपविजेता रही थीं, जबकि 2013 और 2014 में उन्होंने कांस्य पदक हासिल किया था। पी.वी. सिंधु इस साल वीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर 2025 में लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रही हैं।

इसके अलावा भारतीय पुरुष एकल में लक्ष्य सेन, जो बैडमिंटन रैंकिंग में 21वें स्थान पर हैं। उन्हें पहले ही राउंड में कठिन चुनौती मिली है। उनका मुकाबला विश्व नंबर वन चीन के शी युकी से होगा। एच.एस. प्रणॉय, जो विश्व रैंकिंग में 34वें स्थान पर हैं, वह भी पुरुष एकल ड्रॉ में उतरेंगे। वे 2023 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता रह चुके हैं। भारत की शीर्ष जोड़ी सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को पहले राउंड में बाई मिली है।

इस जोड़ी ने इस साल इंडिया, सिंगापुर, मलेशिया और चाइना ओपन में सेमीफाइनल तक पहुंचकर अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन कोई खिताब नहीं जीत सके। भारत की दूसरी पुरुष युगल जोड़ी हरिहरन अमसकरुनन और रुबेन कुमार इस बार अपनी विश्व चैंपियनशिप में पहली बार भाग लेगी।

महिला युगल वर्ग में भारत की ओर से दो जोड़ियां चुनौती पेश करेंगी। जिसमें रुतापर्णा पांडा ‘स्वेतापर्णा पांडा, प्रिया कोंजेंगबाम ’ श्रुति मिश्रा का नाम शामिल है। ये दोनों जोड़ियां विश्व चैंपियनशिप में भारत की उम्मीदें हैं। वहीं दूसरी तरफ मिश्रित युगल वर्ग में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी तथा रोहन कपूर और रुत्विका गड्डे की जोड़ी शामिल है।