30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम घोषित, एमसी मैरी कॉम और सरिता देवी को मिली जगह

तीन दिन के ट्रॉयल के बाद लिया गया निर्णय लोवलिना बोरगोहेन को बिना ट्रॉयल के मिला मौका

2 min read
Google source verification
mary kom

नई दिल्ली : एआईबीए ( AIBA ) वर्ल्ड वीमेंस बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए भारतीय महिला टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में 60 किलोग्राम भारवर्ग में सरिता देवी ( Sarita Devi) और 51 किलोग्राम भार वर्ग में छह बार की विश्व चैम्पियन एमसी मैरी कॉम ( Mary Kom ) को भी स्थान दिया गया है।

तीन दिन के ट्रॉयल के बाद लिया गया निर्णय

विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप के लिए महिला बॉक्सरों का चयन करने के लिए नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में तीन दिनों तक ट्रायल चला, जो आज गुरुवार को समाप्त हुआ। इसके बाद ही वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भाग लेने वाली खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई।

मुक्केबाजी : थाईलैंड ओपन के फाइनल में पहुंचे भारत के पांच खिलाड़ी

लोवलिना बोरगोहेन को बिना ट्रॉयल के मिला मौका

69 किग्रा भारवर्ग में विश्व बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत चुकी लोवलिना बोरगोहेन को बिना ट्रॉयल के ही टीम में शामिल कर लिया गया। उन्हें चुने जाने का आधार यह बताया गया कि वह लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही हैं। वहीं 51 किग्रा वर्ग में ट्रॉयल न होने से 23 वर्षीय मुक्केबाज निखत जरीन नाराज नजर आई और उन्होंने इस संबंध में भारतीय मुक्केबाजी संघ (बीएफआई) पत्र भी लिखा है।

यह खिलाड़ी भी चुनी गईं

विश्व चैम्पियनशिप में इंडिया ओपन में गोल्ड मेडल जीतने वाली नीरज 57 किग्रा भारवर्ग में, जामुना बोरो 54 किग्रा वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं एशियन चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाली पूजा रानी को टीम में जगह नहीं मिल सकी। 75 किग्रा वर्ग में स्वीटी बोरा ने क्वालिफायर में पूजा रानी को मात देकर विश्व चैम्पियनशिप का टिकट कटाया। इसके अलावा, 48 किग्रा वर्ग में मंजू रानी और 64 किग्रा में मंजू बोमबोरिया भारत की ओर से रिंग में उतरेंगी। नंदिनी को 81 किग्रा भारवर्ग में और कविता चहल को 81 किग्रा से अधिक के भार वर्ग में टीम में जगह मिली।

प्रेसिडेंट कप बॉक्सिंग टूर्नामेंट में मैरी कॉम समेत तीन भारतीयों ने जीता सोना

भारतीय टीम : मंजू रानी (48), एमसी मैरी कॉम (51), जमुना बोरो ( 54), नीरज (57), सरिता देवी (60), मंजू बॉम्बोरिया (64), लवलीना बोर्गोहेन (69), स्वीटी बोरा (75). नंदिनी (81) और कविता चहल (81 किग्रा से अधिक)।

Story Loader