
Hockey Junior Asia Cup Final: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जूनियर एशिया कप में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए लगातार तीसरी बार खिताब जीता। मस्कट, ओमान में बुधवार को खेले गए फाइनल में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5-3 से शिकस्त दी। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को फाइनल में लगातार तीसरी बार और कुल चौथी बार फाइनल में मात दी है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अजेय अभियान जारी रखा और रिकॉर्ड पांचवीं बार खिताब हासिल किया। भारतीय टीम इससे पहले 2004, 2008, 2015 और 2023 में चैंपियन बनी है।
भारतीय टीम की जीत के हीरो अरिजीत रहे, जिन्होंने सर्वाधिक चार गोल ठोके। उन्होंने मैच के चौथे, 18वें, 47वें और 54वें मिनट में गोल किया। भारत के लिए एक और 19वें मिनट में दिलराज ने दागा। अरिजीत ने इस टूर्नामेंट में कुल 10 गोल किए।
Published on:
05 Dec 2024 09:39 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
