29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी का अहम फैसला, ओलंपिक रिंग्स के टैटू संग प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे एथलीट

इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी (IPC) ने अहम फैसला लेते हुए पेरिस पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले पैरा एथलीटों को ओलंपिक रिंग्स का टैटू बनवाने की अनुमति दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Olympic rings tattoo

इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी (IPC) ने अहम फैसला लेते हुए पेरिस पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले पैरा एथलीटों को ओलंपिक रिंग्स का टैटू बनवाने की अनुमति दे दी है। दरअसल, 2020 पैरालंपिक खेलों तक कोई पैरा एथलीट ओलंपिक रिंग्स का टैटू बनवाकर स्पर्धा में नहीं उतर सकता था।

यह था विवाद

इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी का मानना था कि पैरालंपिक का ओलंपिक रिंगों से कोई औपचारिक संबंध नहीं है। पैरालंपिक का लोगो लाल, नीले और हरे अर्धचंद्रों का एक चक्र है, जिसे एगिटोस के नाम से जाना जाता है।

यह भी पढ़ें : Paralympic Games: 20 साल से कोई नहीं तोड़ सका ट्रिस्चा जोर्न का सर्वाधिक 52 पदक जीतने का रिकॉर्ड

विज्ञापन मानकर कर दिया था प्रतिबंधित

वहीं, दूसरी तरफ ओलंपिक खेलों का लोगो पांच छल्लों वाला होता है। इस कारण आईपीसी ने पैरालंपिक खेलों के दौरान ओलंपिक रिंग्स वाले टैटू को तीसरे पक्ष का विज्ञापन माना और इसे प्रतिबंधित कर दिया था।

Story Loader