
इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी (IPC) ने अहम फैसला लेते हुए पेरिस पैरालंपिक खेलों में भाग लेने वाले पैरा एथलीटों को ओलंपिक रिंग्स का टैटू बनवाने की अनुमति दे दी है। दरअसल, 2020 पैरालंपिक खेलों तक कोई पैरा एथलीट ओलंपिक रिंग्स का टैटू बनवाकर स्पर्धा में नहीं उतर सकता था।
इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी का मानना था कि पैरालंपिक का ओलंपिक रिंगों से कोई औपचारिक संबंध नहीं है। पैरालंपिक का लोगो लाल, नीले और हरे अर्धचंद्रों का एक चक्र है, जिसे एगिटोस के नाम से जाना जाता है।
वहीं, दूसरी तरफ ओलंपिक खेलों का लोगो पांच छल्लों वाला होता है। इस कारण आईपीसी ने पैरालंपिक खेलों के दौरान ओलंपिक रिंग्स वाले टैटू को तीसरे पक्ष का विज्ञापन माना और इसे प्रतिबंधित कर दिया था।
Published on:
27 Aug 2024 08:43 am

बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
