
जूनियर एशियन चैंपियनशिप के पहले दिन भारत ने जीते 4 पदक, इशांत ने साजन भंवाल को ट्वीट कर दी बधाई
नई दिल्ली। इन दिनों भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर है जहां भारत इंग्लैंड से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा। भारतीय टेस्ट टीम के अहम गेंदबाज इशांत शर्मा इस दौरे के लिए पूरी तरह तैयार है। इस दौरे से ठीक पहले इशांत ने ट्वीट कर जूनियर एशियन रेसलिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता के पहले दिन भारत के लिए 77 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले साजन भंवाल को बधाई दी है।
इशांत ने ट्वीट कर दी बधाई
इशांत ने ट्वीट कर साजन को गोल्ड मैडल जीतने पर बधाई दी है। ये पहली बार नहीं है जब इशांत ने ऐसा किया हो इस से पहले उन्होंने हिमा दास को भी बधाई दी थी। हिमा ने अंडर-20 आईएएएफ चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीत था। केडी जाधव कुश्ती स्टेडियम में साजन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ईरान के पहलवान शियान हुसैन को ग्रीको रोमन वर्ग शैली के 77 किग्रा वर्ग में 3-0 से हराकर भारत को एशियाई जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता के पहले दिन स्वर्ण पदक दिला दिया। भारत को पहले दिन एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक मिला। नई दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता में साजन के अलावा विजय ने 55 किग्रा और आर्यन पवार ने 130 किग्रा भार वर्ग में सिल्वर मेडल जीता है। जबकि 87 किग्रा भारवर्ग में सुनील कुमार ने कांस्य पदक से संतोष किया। पहले दिन भारत के 5 पहलवान मैट पर उतरे जिसमें से चार ने पदक जीते, वहीं मनजीत 63 किग्रा भारवर्ग में उतरे लेकिन वह चोट की वजह से पदक की रेस से बाहर हो गए।
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम का चयन हुआ
बता दें इंग्लैंड के साथ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। इशांत इस टीम का अहम हिस्सा है। इस टीम में युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार टेस्ट में जगह मिली है। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर होने वाले जसप्रीत बुमराह को भी टीम में जगह मिली है लेकिन वो चोट के कारण पहले टेस्ट मैच में उपलब्ध नहीं रहेंगे। वहीं, भुवनेश्वर को तीसरे वनडे में चोट लग गई है इसलिए वो अभी टेस्ट टीम में नहीं चुने गए हैं। फिटनेस टेस्ट के आधार पर उनका चयन किया जाएगा।
Published on:
18 Jul 2018 03:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
