
Kidambi Srikanth,
टोक्यो। स्टार भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट ( Japan Open Badminton Tournament ) के पहले ही दौरे में हारकर बाहर हो गए हैं। 7,50,000 डॉलर की इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में किदांबी श्रीकांत ( Kidambi Srikanth ) को हमवतन एचएस प्रणॉय ( hs pranoy ) के खिलाफ बुधवार को हार का सामना करना पड़ा।
तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में प्रणॉय ने श्रीकांत को 13-21, 21-11, 22-20 से पराजित किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला करीब एक घंटे तक चला।
आठवीं सीड के श्रीकांत ने मैच में शानदार शुरुआत करते हुए पहले गेम में जीत दर्ज करके मुकाबले में बढ़त बना ली। हालांकि, प्रणॉय वापसी करने में कामयाब रहे और अगले दो सेट जीतकर दूसरे दौर में जगह बनाई।
प्रणॉय ने पहली बार दी श्रीकांत को मात-
इस मैच से पहले दोनों खिलाड़ियों ने पांच बार एक-दूसरे का सामना किया था जिसमें श्रीकांत ने चार बार बाजी मारी थी।
इस बीच, मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को भी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को चीन के झेंड सी वेई और हुआंग या क्वियोंग की जोड़ी ने 21-11, 21-14 से पराजित किया।
Published on:
24 Jul 2019 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
