26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जापान ओपनः किदाम्बी श्रीकांत को दूसरी बार हराने में कामयाब रहे प्रणॉय

Kidambi Srikanth के खिलाफ कुल छह में से चार मैचों में हारे हैं HS Pranoy

less than 1 minute read
Google source verification

image

Manoj Sharma Sports

Jul 24, 2019

Kidambi Srikanth

Kidambi Srikanth,

टोक्यो। स्टार भारतीय खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट ( Japan Open Badminton Tournament ) के पहले ही दौरे में हारकर बाहर हो गए हैं। 7,50,000 डॉलर की इनामी राशि वाले टूर्नामेंट में किदांबी श्रीकांत ( Kidambi Srikanth ) को हमवतन एचएस प्रणॉय ( hs pranoy ) के खिलाफ बुधवार को हार का सामना करना पड़ा।

तीन सेट तक चले एक कड़े मुकाबले में प्रणॉय ने श्रीकांत को 13-21, 21-11, 22-20 से पराजित किया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला करीब एक घंटे तक चला।

जापान ओपनः साई प्रणीत की दमदार शुरुआत, दूसरे दौर का कटाया टिकट

आठवीं सीड के श्रीकांत ने मैच में शानदार शुरुआत करते हुए पहले गेम में जीत दर्ज करके मुकाबले में बढ़त बना ली। हालांकि, प्रणॉय वापसी करने में कामयाब रहे और अगले दो सेट जीतकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

प्रणॉय ने पहली बार दी श्रीकांत को मात-

इस मैच से पहले दोनों खिलाड़ियों ने पांच बार एक-दूसरे का सामना किया था जिसमें श्रीकांत ने चार बार बाजी मारी थी।

इस बीच, मिश्रित युगल वर्ग में प्रणव जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को भी हार का सामना करना पड़ा। भारतीय जोड़ी को चीन के झेंड सी वेई और हुआंग या क्वियोंग की जोड़ी ने 21-11, 21-14 से पराजित किया।