12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asian Games : लक्ष्य ने पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में जीता रजत, मानवजीत संधू चूके

लक्ष्य ने कुल 50 शॉट्स में 43 सटीक निशाने लगाए। इस स्पर्धा की स्वर्ण चीनी ताइपे के कुंपी यांग ने जीता। उन्होंने 48 का स्कोर किया। कांस्य पदक दक्षिण कोरिया के अहन डाएमयोंग के नाम रहा, जिन्होंने 30 का स्कोर किया।

2 min read
Google source verification
shooting

Asian Games : लक्ष्य ने पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा में जीता रजत, मानवजीत संधू चूके

नई दिल्ली। भारत के निशानेबाज लक्ष्य ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के दूसरे दिन सोमवार को पुरुषों की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल करते हुए रजत पदक पर कब्जा जमाया। भारत के ही मानवजीत संधू भी एक समय पदक की दौड़ में थे, लेकिन 35 शॉट में उन्होंने कुल 26 का स्कोर किया था और इस वजह से वह पदक की दौड़ से बाहर हो गए।

चीनी ताइपे के कुंपी यांग ने जीता स्वर्ण
लक्ष्य ने कुल 50 शॉट्स में 43 सटीक निशाने लगाए। इस स्पर्धा की स्वर्ण चीनी ताइपे के कुंपी यांग ने जीता। उन्होंने 48 का स्कोर किया। कांस्य पदक दक्षिण कोरिया के अहन डाएमयोंग के नाम रहा, जिन्होंने 30 का स्कोर किया। मानवजीत संधू पहले ही एलिमिनेट होकर पदक की दौड़ से बाहर हो गए थे। बता दें दूसरे क्वालिफिकेशन में मानवजीत ने कुल 119 अंकों के साथ शूट-ऑफ में 12 अंक लेकर पहला स्थान हासिल करने के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था। लक्ष्य ने 119 अंक हासिल किए, लेकिन शूट-ऑफ में उन्हें अंक हासिल नहीं हुए लेकिन इसके बावजूद वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए। इस सूची में दक्षिण कोरिया के जिवोन इयुम को दूसरा और उनके हमवतन दाएमयोंग एएचएन को तीसरा स्थान हासिल हुआ।

ये खबर भी पढ़े -Asian Games : हरियाणा सरकार बजरंग को 3 करोड़ की पुरस्कार राशि देगी

सीमा तोमर महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में पदक से चूकी
इस से पहले भारतीय निशानेबाज सीमा तोमर महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा के फाइनल में हारकर पदक से चूक गई हैं। स्वर्ण पदक के लिए रविवार को हुए मुकाबले में सीमा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह पदक जीतने में कामयाब नहीं हो पाई। सीमा 25 में से केवल 12 अंक ही अर्जित कर पाई। उन्होंने बेहद खराब शुरुआत की और पहले पांच निशाने गलत लगाएं। स्वर्ण पदक के लिए हुए इस मुकाबले में कुल छह खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें सीमा अंतिम पायदान पर रहीं।