23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले मनप्रीत सिंह का बयान, हर एक टीम के खिलाफ सतर्क रहने की जरुरत

मनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 18वें एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़कर यहां एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में विजयी शुरुआत करने उतरेगी। मनप्रीत ने कहा, "यह टूर्नामेंट हमें जीतना चाहिए था। लेकिन सेमीफाइनल में मलेशिया से मिली हार का हमें अभी भी दुख है।

2 min read
Google source verification
manpreet

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले मनप्रीत सिंह का बयान, हर एक टीम के खिलाफ सतर्क रहने की जरुरत

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा है कि एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत को हर एक टीम के खिलाफ सावधानीपूर्वक खेलने की जरुरत है। मौजूदा चैम्पियन भारतीय टीम यहां 18 अक्टूबर को मेजबान ओमान के खिलाफ होने वाले मुकाबले से अपने खिताब बचाओ अभियान की शुरुआत करेगी।

मनप्रीत की कप्तानी वाली भारतीय टीम को 18वें एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में मलेशिया से हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन अब पिछले प्रदर्शन को पीछे छोड़कर यहां एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में विजयी शुरुआत करने उतरेगी। मनप्रीत ने कहा, "यह टूर्नामेंट हमें जीतना चाहिए था। लेकिन सेमीफाइनल में मलेशिया से मिली हार का हमें अभी भी दुख है। मुझे लगता है कि हम इस बात को लेकर अति आत्मविश्वास हो गए थे कि हम एशिया की नंबर-1 टीम हैं। अगर हमें खिताब बरकरार रखना है तो एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में इस बात को नजरअंदाज करना होगा और हर एक टीम के खिलाफ सावधानीपूर्वक खेलना होगा।"

ओमान के बाद भारत को अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को पाकिस्तान से, 21 को जापान से, 23 को मलेशिया से और 24 अक्टूबर को कोरिया से खेलना है। टूर्नामेंट के सेमीफाइनल 27 और फाइनल 28 अक्टूबर को खेले जाएंगे। टूर्नामेंट के सभी मैच राउंड रोबिन आधार पर खेले जाएंगे। उन्होंने कहा, "एशिया खेलों के सेमीफाइनल में मिली हार के बाद हमने इस बात को समझने के लिए कई बैठक की हैं कि हमने कहां गलति की। नेशनल कैम्प के दौरान हमने खुद से कहा है कि यह समय आगे बढ़ने का है। हमारी पूरी कोशिश है कि पिछले प्रदर्शन का प्रभाव आगामी टूर्नामेंटों पर ना पड़े।" मनप्रीत ने कहा, "मेरा हमेशा यह लक्ष्य रहता है कि मैं अपनी टीम के लिए सर्वश्रेष्ठ दूं। हमारे पास नीलकांता शर्मा जैसे खिलाड़ियों के रूप में कई युवा खिलाड़ी हैं जो सही है। उनके अलावा डिफेंडर हार्दिक सिंह अपना पदार्पण करने जा रहे हैं।"

एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम :

गोलकीपर : पीआर श्रीजेश, कृष्ण बहादुर पाठक।

डिफेंडर : हरमनप्रीत सिंह, गुरिदर सिंह, वरुण कुमार, कोठाजीत सिंह खाडंगबाम, सुरेंदर कुमार, जर्मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह।

मिडफील्डर : मनप्रीत सिंह (कप्तान), सुमित, नीलकांता शर्मा, ललित कुमार उपाध्याय, चिंग्लेनसाना सिंह कांगुजम (उपकप्तान)।

फारवर्ड : आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह, मंदीप सिंह, दिलप्रीत सिंह।