28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मैरी कॉम बोलीं- मैंने संन्यास का ऐलान नहीं किया… अटकलों के बीच जारी किया ये बयान

Mary Kom: ओलंपिक पदक विजेता और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम ने अचानक बॉक्सिंग से संन्‍यास लेने की खबर सुर्खियों में है। इसी बीच खुद मैरी कॉम ने बयान जारी कर साफ किया है कि उन्‍होंने अभी संन्‍यास लेने की घोषणा नहीं की है।

2 min read
Google source verification
mary_kom_1.jpg

Marry Kom on Retirement: ओलंपिक पदक विजेता और छह बार की विश्व चैंपियन एमसी मैरी कॉम ने अचानक बॉक्सिंग से संन्‍यास लेने की खबर सुर्खियों में है। इसी बीच खुद मैरी कॉम ने बयान जारी कर साफ किया है कि उन्‍होंने अभी संन्‍यास लेने की घोषणा नहीं की है। जब मुझे बॉक्सिंग से संन्‍यास की घोषणा करनी होगी तो मैं खुद मीडिया के सामने आकर ये ऐलान करूंगी। बता दें कि बुधवार को मैरी कॉम एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं। जहां उन्‍होंने कहा था कि ओलंपिक में मेरी उम्र मुझे हिस्‍सा लेने की अनुमति नहीं देती है। इसके बाद उनके बॉक्सिंग से संन्‍यास की अटकलें लगाई जाने लगीं।


मैरी कॉम ने अपने बयान में कहा है कि मैंने अभी तक संन्यास का ऐलान नहीं किया है। मेरे बयान को गलत तरीके से पेश किया गया है। जब भी मैं बॉक्सिंग से संन्‍यास लूंगी तो खुद मीडिया के सामने आकर ये घोषणा करूंगी। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि मैंने संन्यास का ऐलान कर दिया है, लेकिन ये सच नहीं है।

'मेरी उम्र मुझे ओलंपिक में हिस्‍सा लेने की अनुमति नहीं देती'

मैरी कॉम ने बताया कि मैं 24 जनवरी 2024 को डिब्रूगढ़ स्थित एक स्कूल के कार्यक्रम में बच्चों को प्रेरित करने गई थी। मैंने वहां अपने बयान में कहा था कि मुझमें अभी भी बॉक्सिंग में उपलब्धि हासिल करने की भूख है, लेकिन मेरी उम्र मुझे ओलंपिक में हिस्‍सा लेने की अनुमति नहीं देती। हालांकि मैं खेलना जारी रख सकती हूं। मैं फिलहाल अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रही हूं। मैं जब भी संन्यास का ऐलान करूंगी तो सूचित करूंगी।

मैरी कॉम के करियर पर एक नजर

मैरी कॉम बॉक्सिंग करियर पर नजर डालें तो उन्‍होंने कई विश्‍व कीर्तिमान रचे हैं। मैरी कॉम दुनिया की ऐसी पहली महिला बॉक्‍सर हैं, जो छह बार विश्‍व चैंपियन बनी हैं। इसके अलावा मैरी कॉम 2014 के एशियाई खेलों में गोल्‍ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला हैं। उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक में ब्रांज मेडल जीता था। उन्‍हें 2006 में पद्मश्री और 2009 में देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भी मिला।