29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुंबई और हैदराबाद का पंजा लीग में जीत से आगाज

उद्घाटन मैच में मुंबई ने एमपी हथौडास को 23-10 से करारी शिकस्त दी। वहीं, दूरे मुकाबले में किराक हैदराबाद टीम ने शेर-ए लुथियाना को 19-12 से हराकर जीत से आगाज किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Pro Punja League 2025

Pro Punja League 2025 (Photo- Pro Punja League)

मुंबई मसल्स ने शानदार शुरुआत करते हुए यहां प्रो पंजा लीग के दूसरे संस्करण में जीत से आगाज किया। इस लीग के उद्घाटन मैच में मुंबई ने एमपी हथौडास को 23-10 से करारी शिकस्त दी। वहीं, दूरे मुकाबले में किराक हैदराबाद टीम ने शेर-ए लुथियाना को 19-12 से हराकर जीत से आगाज किया।

इससे पहले, मंगलवार को यहां के अटर बिहारी वाजपेयी ट्रेनिंग सेंटर में रंगारंग कार्यक्रम से टूर्नामेंट की शुरुआत की हुई। 21 अगस्त तक चलने वाली इस लीग में कुल छह टीमें शिरकत कर रही हैं। इसमें पुरुषों के अलावा महिला खिलाड़ी भी चुनौती पेश करती हैं।

खली ने पंजा लड़ाकर दिखाया दम

पूर्व ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज विजेंदर सिंह और रेसलर द ग्रेट खली ने पंजा लड़ाकर दमखम आजमाया। इस दौरान पूर्व अभिनेता राजपाल यादव भी मौजूद रहे। इस लीग के को-फाउंडर व बॉलीवुड अभिनेता प्रवीण डबास और उनकी पत्नी व अभिनेत्री प्रीति झंगियानी ने कहा कि इस बार लीग में और ज्यादा रोमांच देखने को मिलेगा।